नीतीश ने कहा- चुनाव के बाद और बढ़ेगी ताकत, जेडीयू जाति नहीं काम आधारित पार्टी
सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे आत्म-विश्वास के लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत बढ़ने का दावा किया. उन्होंने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी भारी बहुमत से सत्ता में वापस आयेंगे. नीतीश कुमार ने पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने का निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने और उन्हें प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रकोष्ठों के बीच समन्वय स्थापित करने तथा जिला स्तर पर राजनैतिक सम्मेलन करने पर जोर दिया.
मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी ‘जाति आधारित” नहीं बल्कि काम आधारित है.उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी ताकत का अहसास होना चाहिए. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का अविलंब पालन होगा. उन्होंने छात्रों, युवाओं और महिलाओं की विशेष सहभागिता पर जोर दिया. उन्होंने पार्टी के सभी मंत्रियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रभार वाले जिलों के अलावा पास के अन्य जिलों पर भी ध्यान दें. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि वोट की चिंता किये बिना केवल अपने नेता और अपनी सरकार के कार्यों को जनता के बीच रख देना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर की तारीफ़ करते हुए कहा कि इनके आने से पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी. प्रशांत किशोर अब सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभायेगें.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर बाहर से भले बहुत शांत दीखते हैं लेकिन उनका दिमाग बहुत तेज चलता है.
Comments are closed.