City Post Live
NEWS 24x7

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी की परीक्षा के लिए यूपी-बिहार में रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी की परीक्षा के लिए यूपी-बिहार में रेलवे चला रहा है स्पेशल ट्रेनें

सिटी पोस्ट लाइव :  रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी  के पदों पर बहाली के लिए 17 सितंबर से आयोजित कर रहा है. ग्रुप सी की तरह ग्रुप डी के उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र  भी उनके शहरों से कई किलोमीटर दूर हो गया है.हजारों उम्मीदवार ऐसे हैं जीना परीक्षा केंद्र उनके शहर से 600 से ज्यादा किलोमीटर दूर गया है. ऐसे में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

रेलवे परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लखनऊ और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 सितंबर से शुरू हो गया. यह ट्रेन 16 अक्तूबर तक 56 फेरों में चलाई जायेगी. इसका ठहराव वाराणसी, जौनपुर, दिलदारनगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी होगा. दानापुर-लखनऊ विशेष ट्रेन (03253) 15 से 27 सितंबर, 29 और 30 सितंबर, एक से 11 अक्तूबर, 13 से 15 अक्तूबर तक चलेगी. दानापुर से यह ट्रेन रात 11.35 बजे छूटेगी जो अगले दिन दोपहर में 12.30 बजे पहुंचेगी. बनारस यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे पहुंचेगी.

गौरतलब है कि ग्रुप सी की परीक्षा के समय भी रेलवे (Railway) ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थी. लेकिन फिर भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने में बहुत परेशानी हुई थी. हजारों छात्र तो परीक्षा में शामिल ही नहीं हो पाए थे. ग्रुप डी की 17 सितंबर को होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) 13 सितंबर को जारी कर दिया गया था. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड RRB की वेबसाइट्स पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

स्पेशल ट्रेनें

16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच स्पेशल ट्रेन 03241/03242 पटना, गोरखपुर और बस्ती से चलेगी. इसकी कुल 24 ट्रिप्स होगी.

15 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच स्पेशल ट्रेन 03253/03254 दानापुर और लखनऊ से चलेगी. इसकी कुल 28 ट्रिप्स होगी.

16 सिंतबर से 22 अक्टूबर के बीच स्पेशल ट्रेन 03685/03686 गया और रांची से चलेगी. इसकी कुल पांच ट्रिप्स होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.