अमित शाह ने तेलंगाना चुनाव के लिए फूंका बिगुल, सभी सीटों पर लड़ने के लिए बीजेपी तैयार
सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना के महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. शाह के इस दौरे के साथ ही राज्य में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. इस दौरान शाह ने तेलंगाना राष्ट्र समीति (टीआरएस) पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में विकास की कोई भी योजना पूरी नहीं हुई और केवल वादे किये गए. टीसीआर प्रमुख के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, यहां चुनाव मई 2019 में आयोजित किए जाने थे. मोदी जी कहते हैं कि यदि चुनाव एक साथ आयोजित किए जाते हैं तो यह खर्चों को बचाएगा. मैं केसीआर से पूछता हूं कि उन्होंने चुनाव पहले क्यों कराया? क्या आपको मई में अपनी जीत पर भरोसा नहीं रहा? यदि नहीं तो आप नवंबर-दिसंबर में भी सरकार नहीं बना सकते हैं.
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, राहुल बाबा सपना देखते हैं कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी. लेकिन तेलंगाना के लोग भूले नहीं हैं कि कैसे पी.वी. नरसिम्हा राव का अपमान हुआ था. भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी ऐसे तेलंगाना का गठन करेगी जहां न तो दलितों और न ही आदिवासियों का दमन किया जाएगा. एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमित शाह ने कहा कि, राव और टीआरएस ने छोटे राज्य पर दो चुनावों का बोझ डाला है. भाजपा का मानना है कि टीआरएस ने राजनीतिक लाभ के लिए लोगों पर करोड़ों रुपये का अतिरिक्त बोझ डाला है.
Comments are closed.