कोलकाता : कई घंटों से 6 मंज़िला इमारत में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश
सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हादसा थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ दिन पहले ही कोलकाता में बारिश के कारण माझेरहाट पुल ढह गया था, अब कोलकाता के बागड़ी बाज़ार में एक 6 मंज़िला इमारत में आग लग गई है. कोलकाता की कैनिंग स्ट्रीट इलाके में स्थित बागड़ी मार्केट की कुछ दुकानों में रविवार अल सुबह करीब 2:45 बजे आग लग गई. इस आग की चपेट में बड़ी संख्या में दुकानें आई हैं. इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
दमकल की 30 गाडि़यां मौके पर आग बुझाने के लिए मौजूद हैं. इसी के साथ ही बागड़ी बाजार के आसपास की इमारतों से एहतियात के तौर पर लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह आग बागड़ी बाजार के ग्राउंड फ्लोर पर लगी है. यहीं पर सर्वाधिक दुकानें स्थित हैं. इनमें अधिकतर दवा की दुकानें हैं. साथ ही आग बुझाने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है.
अभी तक आधिकारिक रूप से आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुसार इस इलाके में बहुत-सी छोटी-छोटी दुकानें चलती हैं. बीती रात एक डियो-परफ़्यूम बेचने वाली दुकान में डियो के कैन में पहले विस्फ़ोट हुआ, जिसकी वजह से आग बढ़कर दूसरी छोटी दुकानों में लगी और उसके बाद वह नजदीक में मौजूद बिजली के एक ट्रांसफार्मर में जा लगी. यहां से आग ने इस 6 मंज़िला इमारत को अपने चपेट मे ले लिया जो अभी भी आग की लपटों से धधक रही है.
Comments are closed.