अश्विनी चौबे के साथ कांग्रेस विधायक की झड़प, कार्यकर्ता भी आपस में भिड़े, चलीं कुर्सियां
सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे के एक कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. शनिवार को अश्विनी चौबे हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करने के लिए बक्सर पहुंचे थे. उनके साथ मंच पर कांग्रेस विधायक अजय तिवारी समारोह में मौजूद थे. इस दौरान हेल्थ योजना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए. जानकारी के मुताबिक बात इतनी बढ़ गई की मंच पर बैठे बक्सर सांसद अश्विनी चौबे और कांग्रेस के सदर विधायक तिवारी के बीच कई बार तीखी नोकझोक भी हो गई.
दरअसल जिस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उदघाटन सांसद अश्विनी चौबे ने किया उसका पूरा काम बक्सर के कांग्रेस विधायक अजय तिवारी ने कराया है. कार्यक्रम के दौरान ही तिवारी ने कहा कि यह पूरा काम तो मेरा कराया हुआ है. ऐसे में बीजेपी सस्ती लोकप्रियता ले रही है. इस दौरान दर्शक दीर्घा मे बैठे बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता इन बातों को लेकर आपस मे भिड़ गये. मौके पर सदर एसडीपीओ और सदर एसडीओ ने सांसद को कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित बाहर निकाला. सदर विधायक संजय तिवारी ने कहा कि इस अस्पताल को चालु कराने के लिए तत्कालीन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की पहल पर काम शुरु हुआ था. मैंने खुद कई बार विधानसभा में सवाल किया है. यह बीजेपी के आयुष्मान भारत का हिस्सा नहीं है.इस हंगामे के कारण कार्यक्रम में कुछ समय के अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
Comments are closed.