City Post Live
NEWS 24x7

अगले तीन साल तक BSEB के चेयरमैन बने रहेंगे आनंद किशोर, जारी हो गया आदेश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अगले तीन साल तक BSEB के चेयरमैन बने रहेंगे आनंद किशोर, जारी हो गया आदेश

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर आनंद किशोर अब अगले तीन साल तक बने रहेगें. इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आनंद किशोर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह दिनांक 25-09-2017 से अगले 3 वर्ष तक अथवा राज्य सरकार के अगले आदेश तक समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे.

गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट ने कई बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास पूर्णकालिक चेयरमैन ना होने को लेकर सरकार से जवाब तलब किया था. तब पटना के तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.हाईकोर्ट की फटकार के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 28 मार्च 2018 को एक अधिसूचना जारी कर आनंद किशोर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्णकालिक अध्यक्ष पद पर पदस्थापित कर दिया था. उन्हें इसी दिन पटना के प्रमंडलीय आयुक्त पद से मुक्त भी कर दिया गया था.

1 सितंबर को ही आनंद किशोर ने अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद समिति में सुधारों की चर्चा की थी. साथी ही उन्होंने आने वाले दिनों में अपनी प्राथमिकताएं भी बताई थी. किशोर ने कहा था कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कंप्यूटराइजेशन की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर रहा है.BSEB ERP सॉफ्टवेयर के माध्यम से समिति के विभिन्न शाखाओं को जोड़ पूरी प्रक्रिया का ऑटोमेशन कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि OFSS के माध्यम से राज्य के इंटरमीडिएट संस्थानों में नामांकन के लिए वार्षिक कैलेंडर बनाया जाएगा. इस प्रकार OFSS प्रणाली बोर्ड का एक हिस्सा बन जाएगा.परीक्षा समिति के मूल्यांकन प्रक्रिया को और अधिक बेहतर बनाने के लिए मूल्यांकन प्रोत्साहन योजना बनाने की भी कार्रवाई की जाएगी.बिहार सरकार ने इसके साथ ही दो अन्य आईएएस अधिकारियों को भी अतिरिक्त प्रभार दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.