बिहार BJP के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा 5 साल के लिए पार्टी से निष्काषित
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के बिहार संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप में पार्टी से निलंबित किये गए पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. सुधीर शर्मा को बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है. शर्मा के निष्कासन की औपचारिक घोषणा अभीतक नहीं हुई है. सुधीर शर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बीते 15 अगस्त को पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया था. निलंबन के बाद सुधीर शर्मा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था. इस नोटिस का जवाब 28 अगस्त तक देना था. मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. इसके बाद ही उन्हें पार्टी से निकालने की कार्रवाई कर दी गई.
सुधीर शर्मा बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के विरोधी माने जाते रहे हैं. नित्यानंद राय के बिहार बीजेपी की कमान संभालने के बाद उन्हें प्रदेश कार्यसमिति में भी शामिल नहीं किया गया था. तब भी उन्होंने राय के खिलाफ बहुत कुछ बोला भी था. जुलाई माह में जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना आए थे, तभी बीजेपी के प्रदेश संगठन प्रभारी नागेंद्र जी के खिलाफ राजधानी में कई जगह होर्डिंग लगे थे. नागेंद्र जी के फोटो का इस्तेमाल कर उन पर कई अभद्र बातें लिखी गई थी. इस मामले में राजधानी के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. ऐसा माना जा रहा था कि इसके पीछे सुधीर शर्मा का हाथ था.
पटना पुलिस ने इस मामले में सुधीर शर्मा के एक सहयोगी रितेश शर्मा को गिरफ्तार भी किया था.रितेश पर ही नागेंद्र जी के खिलाफ बैनर-पोस्टर लगाने का आरोप है. माना यही जाता है कि रितेश ने यह काम सुधीर शर्मा के इशारे पर किया था. अमित शाह जब पटना आए थे, उनके स्वागत के लिए पार्टी की तैयारियों में सुधीर शर्मा और उनसे जुड़े लोगों को कोई जिम्मेवारी भी नहीं दी गई थी.अमित शाह के जाते ही उन्हें निलंबित कर दिया गया था. आज उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.