City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

धनबाद में डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव : धनबाद के बैंक मोड़ स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में आज जामकर हंगामा हुआ. दरअसल भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप है. डॉक्टर की लापरवाही की  वजह से धनबाद के मनईटांड़ पानीटंकी के एक व्यक्ति की मौत हो गई. देखिए लापरवाह हॉस्पिटल की खास रिपोर्ट.
 धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में देर रात  बैंकमोड़ स्थित मनईटांड़ पानी टंकी के रहने वाले एक मरीज को भर्ती कराया गया था. मरीज को इलाज़ के लिए भर्ती भी किया गया. मरीज की स्थिती को देखते हुए स्लाइन भी लगाया गया.  लेकिन उसे देखने वाला कोई नहीं था. आलम यह हुआ की स्लाइन की इजेक्सन टूट गई और सारा स्लाइन का पानी बहार गिर गया. और इसे देखने के लिए कोई भी डॉक्टर और नर्स मौके पर मौजूद  नहीं था. परिजनों के काफी चिल्लाने के बाद एक कम्पोंडर पंहुचा लेकिन उसने भी एक इंजेक्शन लगा दिया. जिसके कुछ ही देर बाद मरीज की मौत हो गई.
मरीज की मौत के बाद परिजनों को गुस्से में देखकर कम्पाउण्डर मौके पर से  फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे को बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुंचे और इसकी सुचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही बैंकमोड पुलिस अपने दलबल के साथ नर्सिंग होम पहुंची और मामले को किसी तरह शांत कराया. वही अस्पताल प्रबंधन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है.  बरहाल सवाल यह है की जब अस्पताल में रात में मरीज के इलाज़ के लिए व्यवस्था नहीं थी तो मरीज को भर्ती क्यों लिया गया ?क्यों चंद पैसे के लिए भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर हैवान बन जाते है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.