City Post Live
NEWS 24x7

मनु महराज ने पटना को दहलाने की योजना को कर दिया है नाकाम, 5 अपराधी गिरफ्तार

दानापुर कोर्ट परिसर में पुलिस पर हमला कर बेउर जेल में बंद कुख्यात विकास को छुडाने की थी योजना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मनु महराज ने पटना को दहलाने की योजना को कर दिया है नाकाम, 5 अपराधी गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के एसएसपी मनु महाराज ने पटना को दहला देने की एक बड़ी शाजिश को नाकाम कर दिया है. खबर के अनुसार चड्ढा गिरोह ने बुर जेल में बंद कुख्यात कई हत्याओं के आरोपी विकास को कोर्ट से छुडा लेने की योजना बनाई थे. योजना ये थी कि जब विकास को लेकर कोर्ट पुलिस पहुंचेगी, पुलिस बल पर बम बारूद और गोली से हमला कर विकास को छुड़ा लेना है. इसके लिए अपराधियों ने पूरी तैयारी कर राखी थी. लेकिन समय से इस बात की सूचना पटना के एसएसपी को मिल गई. एसएसपी ने इस हमले की योजना को बिफल कर देने की योजना बना ली.

 

विकास कोर्ट आया, उसे छुड़ाने के लिए हथियार और बम बारूद से लैश होकर उसके गिरोह के लोग भी पहुंचे. लेकिन पुलिस चौकसी देख वो भाग गए. लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी. उनका पीछा करती रही. आज पटना पुलिस को उस गिरोह के 5 कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा. उनके पास से 10 पिस्टल , ढेर सारे जिन्दा कारतूस वरामद हुए हैं. 5 लूटी गई मोटर साइकिल भी वरामद हुआ है. पुलिस ने जब पूछताछ शुरू किया तो अपराधियों ने पटना को दहला देने की अपनी जो योजना बताई, उसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए.

 

पटना एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि विकास एक कुख्यात अपराधी था. हत्या के कई मामलों में बेउर जेल में बंद है. इस गैंग का काम पटना हाई-वे पर दिन दहाड़े लूट-पाट करना, छिनतई करना था. यह गिरोह इअतना खतरनाक था कि पटना के लिए आतंक बन चूका था.लूटपाट तो करता ही था,साथ ही हत्याएं भी कर देता था. जेल से विकास को छुडाने के बाद इनकी योजना कई लोगों की हत्या करना, रंगदारी वसूलना और फिर से हाई-वे पर लूटपाट कर आतंक मचा देना था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.