पूर्व DGP शिवचंद्र झा का बेटा मुजफ्फरपुर में गिरफ्तार, शराब पीकर हंगामा का आरोप
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी व पूर्व डीजी शिवचंद्र झा के बेटे को आज मुजफ्फरपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सौरव झा को पुलिस ने पर शराब पीते गिरफ्तार किया है. उसे मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के वक़्त वह शराब के नशे में दोस्तों के साथ होटल में हंगामा कर रहा था. तभी किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी.
मुजफ्फरपुर पुलिस को जैसे ही होटल में हंगामे की खबर मिली, वह मौके पर पहुंची. सौरभ और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. जब थाने में लाकर पूछताछ की गई, तब पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार सौरव पूर्व डीजी शिवचंद्र झा का बेटा है. दरअसल, गुरुवार 13 सितंबर की देर शाम में ही उसे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन खबर आज सामने आई है. शुक्रवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सौरव झा समेत अन्य लोगों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने मामले में बेला ओपी में कांड संख्या 45/18 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय लोगों से होटल में हंगामे की सूचना मिली थी. इस दौरान कुछ लोगों ने हंगामा कर रहे लड़कों का वीडियो भी बनाया था, जिसे पुलिस को भेजा गया.
गौरतलब है कि शिवचंद्र झा अप्रैल 2008 से अगस्त 2008 के दौरान बिहार के डीजीपी रहे थे. उन्होंने आशीष रंजन सिन्हा से पदभार लिया था तथा अगस्त में डी एन गौतम को बिहार पुलिस की कमान सौंपी थी. इतने चर्चित पुलिस अधिकारी के शराब पीकर हंगामा करते पकडे जाने से पुलिस महकमे भी खलबली मची है. लोगों के बीच ये संदश गया है कि शराब पीनेवाले चाहे कोई क्यों न हो पुलिस उसे छोड़ने वाली नहीं है.
Comments are closed.