City Post Live
NEWS 24x7

6 घंटे चला ऑपरेशन, घर की खुदाई कर मुंगेर पुलिस ने वरामद किया 2 AK -47 राइफल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

6 घंटे चला ऑपरेशन, घर की खुदाई कर मुंगेर पुलिस ने वरामद किया 2 AK -47 राइफल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर में लगातार AK-47 राईफलों की वरामदगी हो रही है.पिछले एक सप्ताह में 6 राइफलें वरामद हो चुकी हैं. अब  मुंगेर पुलिस ने जिले के बरदह गांव में 6 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाकर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. जमीन खोदकर  मुंगेर एसपी बाबू राम ने ने बरदह गांव से 2 AK-47 को बरामद किया है. गौरतलब है कि पुलिस ने इसी बरदह गांव से 7 सितंबर को 3 AK-47 को बरामद किया था. जबकि माह की शुरुआत में पुलिस ने जमालपुर से 3 AK-47 बरामद किया था. इस तरह अब इस माह में मुंगेर जिले में अब तक 8 AK-47 मिल चुके हैं. इस बाबत मुंगेर के पुलिस कप्तान बाबू राम ने कहा कि पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है.

एसपी बाबू राम ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली है कि ​मुंगेर में 80 AK-47 आया है. अब तक 8 AK-47 बरामद किये जा चुके हैं. शुक्रवार को भी एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में 100 पुलिस जवानों ने पूरे गांव में सर्च ऑपरेशन  चलाया. पूरे इलाके को खंगाला गया है. हैंड मेटल डिटेक्टर और 6 घंटे की लंबी तलाशी के बाद मोहम्मद लुकमान के घर से दो AK-47 जमीन के अन्दर से मिले हैं. मोहम्मद लुकमान किसी दूसरे के लिए काम करता है. उसके द्वारा दिए गए AK-47 को वह अपने पास रखता है. सौदा तय होने पर बताए गए स्थान पर सप्लाई करता है. लुकमान को उस व्यक्ति ने हाल ही में एक स्कॉर्पियो भी खरीद कर दिया था. पुलिस ने हथियार के अलावा पांच मैगजीन एवं पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी ने यह भी कहा कि अभी जांच चल रही है. धीरे-धीरे पूरे नेटवर्क को खंगाल लिया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.