City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : SC के आदेश के बाद नीमा पहुंचे अधिकारी, क्रेशर मालिकों में मचा हडकंप

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास : SC के आदेश के बाद नीमा पहुंचे अधिकारी, क्रेशर मालिकों में मचा हडकंप

सिटी पोस्ट लाइव : जिले में मोफ़स्सिल थाना क्षेत्र के नीमा गांव के क्रेशर मालिकों के खिलाफ अला अधिकारियों ने दबिश बढ़ा दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने नीमा गांव पहुंचकर क्रेशर मशीनों को हटाने में जुट गई है. गौरतलब है कि नीमा और उसके आस पास के गांव में पहले धड़ल्ले से क्रेशर का इस्तेमाल होता था. लिहाज़ा सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा कि जितने भी क्रेशर चल रहे है उन्हें बन्द कराया जाए और क्रेशर के इस्तेमाल में होने वाली सभी मशीनों को जब्त किया जाए.

सीटों के बटवारे को लेकर एनडीए में घमाशान,रालोसपा नाराज, पासवान  के घर में सेंधमारी की तैयारीलिहाज़ा सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद नीमा गांव के क्रेशर मालिक को एक नोटिस भेजा गया, जिसमें कहा गया कि जल्द से जल्द क्रेशर मशीनों को हटा लिया जाए. लेकिन नोटिस के बावजूद क्रेशर मालिकों ने वहां से अपना क्रेशर नही हटाया. जिसके बाद डिप्टी डायरेक्टर संजय कुमार और स्थनीय प्रशासन का एक दल नीमा क्रेशर मंडी पहुंचा, जिसके बाद नीमा क्रेशर मंडी में हड़कंप मच गया और क्रेशर मालिक इधर से उधर भागने लगे.

जिला खनन पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिलाधिकारी की अगुवाई में एक दल बना. जिसके बाद छापेमारी की गई. कुछ लोगों ने तो अपना क्रेशर खोल लिया. लेकिन कुछ लोग वहां से भाग गए. लिहाज़ा प्रशासन के द्वारा एक इश्तेहार चिपका दिया गया है और कहा गया है कि जल्द से जल्द क्रेशर मशीनों को हटा लिया जाए.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.