City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी यादव समेत नीतीश कुमार- उपेन्द्र कुशवाहा सबपर बरसे पप्पू यादव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तेजस्वी यादव समेत नीतीश कुमार- उपेन्द्र कुशवाहा सबपर बरसे पप्पू यादव

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी लोकतंत्र के राष्ट्रीय संरक्षक पप्पू यादव ने गुरुवार को किसी को भी नहीं बख्शा. आरजेडी के तेजस्वी यादव से लेकर नीतीश कुमार और उपेन्द्र कुशवाहा पर जमकर हमला बोला. भारत बंद के दौरान अपने को बीजेपी के एजेंट कहे जाने पर तेजस्वी यादव को नोटिस भेजे जाने का एलान करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि  आज अपने बेटों के कारण ही लालू प्रसाद जेल में हैं. घर का कोई व्यक्ति नहीं चाहता है कि लालू प्रसाद जेल से बाहर निकलें. परिवार का हर लोग चाहता है कि लालू प्रसाद जेल में ही रहें. उन्होंने कहा कि अपने इन्हीं दोनों बेटों की वजह से आज लालू प्रसाद बर्बाद हो गये हैं. लालू प्रसाद को उनके ही परिवार के लोग मारने में लगे हैं.

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए  पप्पू यादव ने कहा कि अब कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं तेजस्वी यादव के साथ कभी नहीं जाऊंगा. तेजस्वी यादव पार्टी नेताओं की इज्जत नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है. उन्होंने भारत बंद के दौरान हमें बीजेपी  का एजेंट कहा था. उन्होंने यह भी कहा कि भारत बंद के दौरान जाप के लोगों ने महज एक गाड़ी को क्षति पहुंचाया था, पर मीडिया ने खबर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने मुजफ्फरपुर में अपने साथ हुई मारपीट की घटना को नौंटकी बतानेवाले तेजस्वी यादव समेत बीजेपी- जेडीयू के सभी प्रवक्ताओं को नोटिस भेंज है. उनके खिलाफ दस दस करोड़ रुपये का मानहानी का केस जल्द ही करूँगा.

पप्पू यादव  नीतीश कुमार पर भी खूब बरसे. उन्होंने  बिहार में गिरते लॉ एंड आर्डर  को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भले ही नीतीश कुमार बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं. लेकिन समस्याओं का समाधान तो उन्हीं को करना होगा. बिहार की हालत लगातार खराब होती जा रही है. यही स्थिति रही तो आगे और भी विकट स्थिति आनेवाली है.

पप्पू यादव ने  बिना नाम लिये उपेंद्र कुशवाहा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि किसी को खीर से तो किसी को तरकारी से और किसी को खिचड़ी से फुर्सत  नहीं है. लोग चुनावी मोड में जा चुके हैं. इनलोंगो को नफरत फैलाने से फुर्सत  नहीं है. उन्होंने कहा कि कहीं दंगा की स्थिति है तो कहीं जातीय उन्माद पैदा किया जा रहा है. एसएसी/एसटी और उच्च जातियों को लड़ाने की कोशिश की जा रही है. सूबे के हालात इतने खराब हो गये हैं कि जिसको मन करता है, वह पुलिस वालों पर गोली चला देता है. बिहार में नीतीश कुमार के हाथ से सुशासन निकल चुका है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.