बच्चों से भरी स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, दो दर्जन मासूम घायल
सिटी पोस्ट लाइव : अररिया-पूर्णिया नेशनल हाईवे पर मटियारी के समीप गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल बस को टक्कर मार दी. इस घटना में लगभग 2 दर्जन बच्चे घायल हो गए, जबकि एक दर्जन बच्चों की हालत गंभीर है. जानकारी अनुसार घटना साढ़े तीन बजे की है, जब करियर गाइड पब्लिक स्कूल की स्कूल बस स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों घर छोड़ने के लिए निकली थी. अररिया-पूर्णिया नेशनल हाईवे पर जब बस पहुंची तो पीछे से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराकर पलट गई.
दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई. कुछ बच्चे बस से निकल गए, लेकिन अधिकांश अंदर ही फंसे रहे. स्थानीय लोगों व पुलिस ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. बस में करीब 40 बच्चे सवार थे, जिनमें करीब दो दर्जन घायल हो गए. घायलों में कुछ की हालत गंभीर है. हालांकि राहत की बात यह है कि किसी की मौत नहीं हुई.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों आक्रोशित फूट पड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने घंटो सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों की लंगी कतार लग गई. लोगों का आरोप था कि घटना स्थल के पास बॉर्डर चेक पोस्ट पर गाडि़यों को रोककर अवैध वसूली की जाती है. इस कारण वहां सड़क जाम रहता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बाद में एसडीओ व एसडीपीओ ने लोगों को समझा-बुझाकर यातायात को चालू कराया.
Comments are closed.