City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर में जमीन पर कब्ज़ा करने वाले बाढ़ पीड़ित, आसरा देने के नाम पर की गई ठगी

जगह देने के नाम पर लोगों से ली 300-300 रूपये

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मुंगेर में जमीन पर कब्ज़ा करने वाले बाढ़ पीड़ित, आसरा देने के नाम पर की गई ठगी

सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर में लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर लाल झंडा गाड़कर जमीन पर कब्ज़ा करने के मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल ये जमीन कब्ज़ा करने वाला कोई गिरोह नहीं बल्कि बाढ़ग्रास्त इलाकों के पीड़ित किसान हैं. जो किसी अंजान शख्स की बात में आकर ठगी का शिकार बन गए. दरअसल बुधवार को ऋषिकुंड पहाड़ी के समीप बाढ़ पीड़ित के नाम पर हजारों लोगों ने जबरन किसानों की खाली पड़ी जमीन पर धावा बोल दिया. इस बात की जानकारी जब प्रशासन को मिली तो जमीन खाली करवाने पहुंचे, लेकिन पुलिस और प्रशासन के हाथपांव फूलने लगे. क्योंकि कब्ज़ा करनेवालों की संख्या हजारों में और सबके हाथों में लाल झंडा था.

अंचलाधिकारी निशांत कुमार पटेल ने बताया कि ऋषिकुंड पहाड़ी के समीप जमीन पर अवैध कब्जा करने की नियत से कुछ लोग गये हैं. इनलोगों को सरकारी पर्चा नहीं दिया गया  है. मामले की जांच की जा रही है. इस माममले में लोगों ने बताया कि ऋषिकुंड पहाड़ी के पास जमीन दिलाने के लिए उनलोगों से 300-300 रुपये लिये गये हैं, और रसीद भी दी गयी है. जमीन पर कब्जा करने आए रामदेव मांझी, सुखदेव मांझी, काली सदा, अखोरी मांझी आदि ने बताया कि तीन डिसमिल जमीन दिलाने के लिए बुधवार को ऋषिकुंड पहाड़ी के पास बुलाया गया था. यहां आने पर जब कोई नहीं मिला तो उनलोगों ने जमीन पर झंडा गाड़ दिया. उनलोगों ने बताया कि हमलोग बाढ़ पीड़ित हैं.

वहीं जमीन कब्ज़ा किये जाने की जानकारी मिलते ही भूस्वामी आ पहुंचे और प्रशासन से जमीन खाली कराने की मांग करने लगे. प्रशासन की ओर से भूस्वामी को आश्वस्त किया गया कि बाढ़ समाप्त होते ही जमीन खाली करा दिया जाएगा. बरियारपुर थानाध्यक्ष राज रतन ने बताया कि जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की गयी है. इसकी जांच की जाएगी. गौरतलब हो कि पिछले साल भी ऋषिकुंड पहाड़ी के समीप जमीन दिलाने कि लिए लोगों से तीन-तीन सौ रुपये की ठगी की गयी थी. जिसके बारे में पुलिस अबतक पता नहीं लगा पाई है. वहीं एक बार फिर ठगों द्वारा ग्रामीणों को ठगा गया है.

मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.