City Post Live
NEWS 24x7

HAM नेता महाचंद्र प्रसाद ने लिखी चिट्ठी पीएम को चिट्ठी, सवर्णों के लिए माँगा आरक्षण

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

HAM नेता महाचंद्र प्रसाद ने लिखी चिट्ठी पीएम को चिट्ठी, सवर्णों के लिए माँगा आरक्षण

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं हम(सेक्यूलर) के नेता डॉ० महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवर्णों के लिए 23 फिसद  आरक्षण देने की मांग की है. उन्होंने पीएम को पत्र लिखकर कहा है कि सवर्णों के आरक्षण की मांग देश में जोर पकड़ रही है. देश में राजनीतिक तौर पर एन०डी०ए० एवं महागठबंधन के अधिकतर दलों ने सवर्णों के आरक्षण का समर्थन किया है. ऐसे में यह माकूल मौका है ,आप निर्णय लीजिये.

डॉ० सिंह ने यह भी कहा कि बिहार में सवर्णों के गरीबी के आधार पर आरक्षण के लिए जनवरी 2011 में सवर्ण आयोग बना था. लेकिन आयोग का एक भी रिपोर्ट सामने नही आया है.उन्होंने कहा कि ये सच है कि सवर्ण भी गरीबी रेखा से नीचे हैं. नये आकड़ों के अनुसार सवर्णों की संख्या देश में 23% है. डॉ० सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री काल से ही गरीब सवर्णों को आरक्षण की मांग करते रहे हैं. ये सौभाग्य है कि बात है कि आज कई दल के दलित नेता भी सवर्णों को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं.

HAM नेता महाचंद्र प्रसाद ने लिखी चिट्ठी पीएम को चिट्ठी, सवर्णों के लिए माँगा आरक्षण.डॉ० ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि गरीब सवर्णों का आरक्षण सर्वदलीय मुद्दा हो गया है. अधिकतर दल चाहते भी है कि गरीब सवर्णों को आरक्षण मिले. इसलिए ऐसें संवेदनशील मुद्दे पर भारत सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए. गरीब सवर्णों की आबादी के अनुसार 23% आरक्षण देने के सम्बन्ध में तुरंत निर्णय लिया जाना चाहिए. डॉ० सिंह ने यह भी कहा कि जरुरत पड़े तो लोकसभा में विशेष सत्र बुलाकर संविधान में संशोधन का निर्णय किया जाए.

HAM नेता महाचंद्र प्रसाद ने लिखी चिट्ठी पीएम को चिट्ठी, सवर्णों के लिए माँगा आरक्षण: उन्होंने कहा कि साथ ही साथ बिहार सरकार को प्रधानमंत्री जी निर्देश दें कि जिस उदेश्य से सवर्ण आयोग का गठन हुआ था उस सम्बन्ध में सवर्ण आयोग अपनी अनुसंसा तुरंत सार्वजनिक करे. बिहार सरकार और भारत सरकार मिलकर गरीब सवर्णों को आरक्षण के साथ-साथ देश के स्तर पर गरीबो के लिए जो भी योजनायें है उसका भी लाभ गरीब सवर्ण को मिल सके. डॉ० सिंह ने कहा कि संयोग से लोकसभा और राज्यसभा में एन०डी०ए० का बहुमत भी है और यह काम उसके लिए आसान है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.