तेलंगाना में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बस, 6 बच्चों समेत 40 लोगों की मौत

City Post Live - Desk

तेलंगाना में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बस, 6 बच्चों समेत 40 लोगों की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : तेलंगाना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की एक बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 40 यात्रियों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बस कोंडागट्टू से जगतियाल के रास्ते में थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह भयानक हादसा हुआ. बस में 70 से ज्यादा यात्री सवार थे. मृतकों में कम से कम 6 बच्चे भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक बस में सभी श्रद्धालु थे और मंगलवार का दिन होने की वजह से वे एक मंदिर गए थे. वापसी में घाट रोड यह हादसा हो गया. तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक घाट रोड पर बस संचालन के लिए खासतौर से दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने हादसे में मरने वाले परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

चालकों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि  इस मामले में नियमों का पालन नहीं किया गया. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और अन्य लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों कोयंबटूर में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था. यहां एक बस दुर्घटना में दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई थी और 30 लोग घायल हो गए थे.

पुलिस ने बताया था कि यह घटना यहां से 150 किलोमीटर दूर सलेम की बाहरी सीमा पर देर रात दो बजे घटी जब तेज रफ्तार से कृष्णागिरी जा रही बस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक मिनी वैन को टक्कर मार दी और फिर सामने से आ रही एक बस से टकरा गई. उन्होंने बताया कि इससे बस पलट गई और घटना में सात लोगों की मौत हो गई.

TAGGED:
Share This Article