City Post Live
NEWS 24x7

झारखण्ड : रामगढ़ जिले के एक गांव में हाथियों ने किया हमला, 14 वर्षीय बच्चे की गई जान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

झारखण्ड : रामगढ़ जिले के एक गांव में हाथियों ने किया हमला, 14 वर्षीय बच्चे की गई जान

सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो हाथी बेहद शांत स्वाभाव के होते हैं, उन्हें खाने और नहाने के अलावे किसी चीज से मतलब नहीं होता. ये विशालकाय जिव न सिर्फ जंगल बल्कि इंसानों के बीच में रहने लायक होता है. लेकिन एक बार ये भड़क जाये फिर किसी की खैर नहीं. इनके रस्ते में आने वाले हर इंसान की जान खतरे में पड सकती है. ऐसा ही एक मामला झारखण्ड के रामगढ़ जिले का है. जहां हाथियों के एक झुंड ने हमला कर एक 14 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. सोमवार की दोपहर रजरप्पा थाना क्षेत्र स्थित चितरपुर के पास हाथियों के झुंड में एक हाथी बिदक गया, जिसकी चपेट में बच्चा शहजाद अनवर आ गया और उसकी मौत हो गई.

झारखण्ड के रामगढ़ जिले में इन दिनों हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक सप्ताह से हाथियों का झुंड रामगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में डेरा जमाए हुए है. हाथियों के हमलों से इलाके में भारी दहशत है. सोमवार को हाथियों का झुंड चितरपुर गांव में आ गया जिसे भगाने के  लिए बच्चे बूढ़े गांव के लोग हाथियों के पीछे  हल्ला कर उन्हें भगाने की कोशिश करने लगे. इसी क्रम में हाथियों के झुंड से एक हाथी बिदक गया और भीड़ के तरफ हमला करने के लिए दौड़ा. उसने पैरों में बच्चे को चपेट में लेकर कुचल कर मार दिया.स्थानीय़ लोगों में वन विभाग की संवेदनहीनता को लेकर आक्रोश है. किसानों की एक ओर लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो रही है वहीं दूसरी ओर जान भी जा रही हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.