City Post Live
NEWS 24x7

रांची से पूर्व मुखिया की बेटी का अपहरण, बिहार के युवक पर लगा है आरोप

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रांची से पूर्व मुखिया की बेटी का अपहरण, बिहार के युवक पर लगा है आरोप

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र से पूर्व मुखिया की बेटी का अपहरण कर लिया गया है. रांची पुलिस के अनुसार उसे बिहार के ही बॉर्डर इलाके में रखे जाने की आशंका है. इस बाबत अपहृता के पिता पूर्व मुखिया बुधवा उरांव ने पुलिस के समक्ष इसकी शिकायत की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार झारखंड पुलिस बिहार छानबीन के लिए आनेवली है.

रांची जिले के उसकू गांव निवासी पूर्व मुखिया बुधवा उरावं ने आरोप लगाया है कि उनकी 25 साल की बेटी को एक बिहार के व्यक्ति ने नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फांसा और उसे अगवा कर लिया.उसका नाम ​मिथिलेश है. पूर्व मुखिया ने उसे  उसे नेपाल बॉर्डर से सटे बिहार की सीमा में कहीं पर छिपा कर रखे जाने की आशंका जताई है.

अगवा हुई लड़की के पिता बुधवा उरांव ने कहा कि उनके साथ मारपीट किये जाने की आशंका है. सूत्रों के अनुसार बुढ़मू थाना में बुधवा उरांव के बयान पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इग्नू जाने के लिए लेकिन फिर वह नहीं लौटी. पीड़ित लड़की इग्नू से पीजी कर रही थी. पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि मिथिलेश नामक युवक ने उसे नौकरी देने का झांसा दिया. उसके झांसे में आकर वह रक्षाबंधन के पहले गयी, लेकिन अब तक नहीं लौटी है. परिवार के लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन बेटी का पता नहीं चला. अब पिता ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. लड़की की खोजबीन को लेकर बुढ़मू थाना की पुलिस ने सीनियर अधिकारियों से बिहार जाने की अनुमति मांगी है. जल्द ही झारखंड पुलिस ​अगवा लड़की की  खोजबीन में बिहार आनेवाली है. रांची पुलिस ने बिहार पुलिस से भी इस सम्बन्ध में बात की है.पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों को इस बारे में सूचना भेंज दी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.