City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब स्वस्थ हैं, आज से शुरू कर देगें कामकाज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब स्वस्थ हैं, आज से शुरू कर देगें कामकाज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत में तेजी से सुधार हुआ है और वो अब स्वस्थ हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय के मुताबिक नीतीश रविवार से सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके तहत गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती के मौके पर बहुद्देश्यी प्रकाश केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब स्वस्थ हो चुके हैं. उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हुआ है. मुख्यमंत्री अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय के मुताबिक नीतीश रविवार से सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके तहत गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती के मौके पर बहुद्देश्यी प्रकाश केंद्र का उद्घाटन करेंगे.मुख्यमंत्री के रविवार शाम चार बजे इसके लिए पटना साहिब जाएंगे.

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर राजनीति तेज हो गई थी. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार के बारे में कहा था कि पिछले सात दिनों से वो बीमार हैं और बिहार की जनता को अपडेट करने के लिए मेडिकल बुलेटिन जारी करना चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल नेता के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष ने भी पलटवार किया था. जेडीयू ने कहा था कि  सीएम के बीमारी का माखौल उड़ाने वाले लालू यादव के सभी परिवार मानसिकरूप से विक्षिप्त हैं और उनका मेडिकल रिपोर्ट सामने आनी चाहिए.

नीतीश की पार्टी जेडीयू  और सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी को ध्यान दिलाया कि कैसे लालू यादव की तबीयत खराब होने पर नीतीश कुमार खुद उनके घर गए थे और मुंबई के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान फोन पर कुशल-क्षेम पूछते रहे. आरजेडी ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव की बीमारी का तो जेडीयू नेता मजाक उड़ाते हैं लेकिन जब उन्होंने नीतीश कुमार की सेहत पर चिंता जाहिर कर दी तो उन्हें मिर्ची लग गई.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.