रांची के सबसे सुरक्षित ईलाके में कैंटीन संचालक की गोली मारकर हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड की राजधानी रांची में बेखौफ अपराधियों ने वीआईपी और सुरक्षित माने जानेवाले गोंदा थाना के पुलिस लाइन के पास ही एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगाने से बुरी तरह घायल व्यक्ति को तुरंत ही रिम्स ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस अब इस हत्याकांड की तहकीकात कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुधु दास की पत्नी का डीसी कार्यालय में पुलिस के पूर्व कप्तान द्वारा नक्सली पुनर्वास योजना के तहत कैंटीन खुलवाया गया था. बुधु दास अपने परिवार के साथ पुलिस लाइन क्वार्टर में ही रहा करता था. मृतक की पत्नी ने कई लोगों को नामजद बताते हुए थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
बुधु दास को एसपी ऑफिस के नीचे कैंटीन मिली थी. बुधु दास इसी कैंटीन को चलाया करता था. उन्होंने कहा कि बुद्धु दास को पुलिस लाइन गेट के पास ही गोली मारी गई.वहीं गोंदा थाना के एसआई सतेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस लाइन गेट के पास मुंडा होटल के निकट बुधु दास को गोली मारी गई. उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधी ने गोली मारी है. उसे पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है.राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जानेवाले ईलाके में हुई इस हत्या से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं.
Comments are closed.