डीजीपी के मुताबिक डोभाल अपनी यात्रा के दौरान गया और राजगीर जायेंगे. उनकी ये यात्रा पूरी तरह से निजी बताई जा रही है.
सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार को पटना पहुंचे. जानकारी के मुताबिक अजीत डोभाल बिहार के निजी दौरे पर हैं. वो शनिवार की सुबह विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचे. पटना पहुंचने पर उनकी बिहार के डीजीपी समेत वरीय अधिकारियों ने आगवानी की.अजीत डोभाल के साथ उनकी पत्नी भी बिहार आई हैं.
जानकारी के मुताबिक डोभाल अपनी यात्रा के दौरान गया और राजगीर जायेंगे. उनकी ये यात्रा पूरी तरह से निजी बताई जा रही है. डोभाल के पटना आगमन को लेकर पटना के एयरपोर्ट पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये थे. पटना एयरपोर्ट पर डीजीपी केएस द्विवेदी ने उनकी आगवानी की.
जानकारी ये भी मिल रही है कि डोभाल की बिहार के डीजीपी के साथ भी बैठक भी हुई है. दोनों अधिकारियों के बीच लगभग आधे घंटे तक बैठक हुई. इस बैठक के बाद डोभाल एयरपोर्ट के वीआईपी गेट से अपने कारकेड के साथ निकल गये. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की.डीजीपी ने कहा कि वो व्यक्तिगत दौरे पर आये हैं और उनसे कोई अपचारिक बातचीत नहीं हुई है.