गंगा का जलस्तर बढ़ने से मनेर दियारा में घुसा बाढ़ का पानी, एक व्यक्ति की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : गंगा का जलस्तर बढ़ने से मनेर दियारा के निचले इलाकों में गुरुवार की शाम होते-होते पानी भर गया है. प्रखंड के उत्तरी दियारा के कुछ गांव इस्लामगंज, छिहत्तर, महावीर टोला में गंगा नदी का पानी भर जाने से सड़क मार्ग पूरी तरह प्रभावित है. इन गांवों के लोग आवाजाही के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं. वही नदी का पानी पश्चिमी दियारा में भी बढ़ने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि हुलासी टोला-तिवारी टोला मार्ग पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है. मनेर-हल्दीछपरा मुख्य मार्ग दुधैला गांव के पास रोड पर बाढ़ का पानी आ गया है. इसके साथ ही हल्दी छपरा नयका टोला, पुरनका टोला, दुधैला गांव के चारों ओर पानी भरने की सूचना है. सीओ संजय कुमार झा ने बताया कि स्थिति पर हमारी नजर है.
दरअसल, वैशाली जिले में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. 20 पंचायत ऐसे है जो बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं. वहीं राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से इन पंचायतों का संपर्क टूट चुका है. लोगों के घरों में पानी घुस जाने से हालात काफी बिगड़ गए हैं. पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम है. वहीं अचानक बाढ़ के इस अटैक से सैकड़ों एकड़ में लगी फसले भी बर्बाद हो गई हैं. इलाके के सभी खेतों में पानी भरा हुआ है. जबकि लोग बाढ़ से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर जाने लगे हैं. वैशाली में अचानक आई बाढ़ के बाद पटना से राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीमों को भेजा गया है. बता दें गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबकर मनेर थाना क्षेत्र के महिनावां गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई. युवक की पहचान महिनावां बगीचा निवासी बंशरोपन राय के पुत्र भंगी राय (40) के रूप में की गई. जानकारी अनुसार युवक का पैर गढ्ढे में चला गया. जिससे युवक गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि बिहार में अब बाढ़ का प्रकोप हर तरफ छाने लगा है. जहां कोशी और गंगा उफान पर है तो वहीँ सोन नदी गंगा के साथ मिलकर वैशाली में तांडव मचा रही है.