आर्थिक व मानसिक कारणों से तनावग्रस्त बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या
सिटी पोस्ट लाइव : सरायकेला जिले के गम्हरिया थानान्तर्गत बजरंग टॉवर के छठे तल्ले से कूदकर एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि महिला आर्थिक और मानसिक कारणों से काफी तनाव में थी. घटना की सूचना मिलने के बाद गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आत्महत्या की इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला के बेटे का काम छूट गया था. साथ ही उसकी बेटी का भी उसके पति के साथ संबंध तनावग्रस्त था. इस वजह से महिला लगातार परेशान रहने लगी थी. इधर गुरुवार की सुबह महिला की बहू अपने सास को घर में नहीं पाकर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद महिला को ढूंढा जाने लगा. खोजबीन के क्रम में पड़ोसियों ने फ्लैट के पीछे महिला का शव देखा. फिर इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत दी.
गम्हरिया थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा ने कहा कि महिला को 9 हजार रुपया पेंशन मिला करता था. पिछले एक साल से वह अपने बेटे के साथ रह रही थी. महिला के बेटे के पास एक साल से नौकरी नहीं थी. उन्होंने कहा कि महिला की बेटी अपने ससुराल में ब्यूटीपार्लर खोलना चाहती थी. मगर इसे लेकर उसका अपने पति के साथ विवाद चल रहा था. इसकी जानकारी होने के बाद से महिला तीन दिन से कुछ नहीं बोल रही थी. वह बेटा और बेटी की समस्याओं को लेकर मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
Comments are closed.