सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर दोहरी नागरिकता और देश को धोखा देने का आरोप लगाते हुए याचिकाकर्ता सुधीर कुमार ओझा ने बिहार के की एक अदालत में मुकदमा दायर करवाया है। मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय के प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुनीता कुमारी सिंह की अदालत में ये मुकदमा दायर करवाया गया है। आरोप में कहा गया है कि राहुल गांधी इटली और भारत दोनों ही देशो की नागरिकता लिए हुए हैं। इसके साथ ही याचिकाकर्ताने आरोप लगाया है कि राहुल इन दोनों देशों का पासपोर्ट रखे हुए हैं।
याचिकाकर्ता सुधीर कुमार ओझा पेशे से वकील हैं, सुधीर का दावा है कि इटली में मार्च में हुए आम चुनाव में राहुल ने वोटिंग में भी हिस्सा लिया है। ओझा ने दावा किया है कि राहुल गांधी की पार्टी का वास्तविक नाम ‘इंदिरा कांग्रेस इंडिया’ है और उन्होंने ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ के नाम का उपयोग कर देश को गुमराह किया है। इतना ही नहीं ओझा ने 25 अगस्त को भी राहुल पर विदेश यात्रा के दौरान भारत की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था। इस मामले में आगे की सुनवाई 26 सितंबर को होगी सुनवाई। याचिकाकर्ता ने अदालत से पूरे मामले की जांच का आदेश देने का आग्रह किया है। इस मामले की सुनवाई के लिए अदालत ने 26 सितंबर की तारीख तय की है।
गौरतलब है कि राहुल के कैलाश मानसरोवर यात्रा पहले से विवादों में है। राहुल गांधी पर आरोप लगा है कि इस यात्रा के दौरान उन्होंने नेपाल के एक मशहूर रेस्टोरेंट में नॉन वेज भोजन किया।
विवाद बढ़ता देख रेस्टोरेंट की ओर से बयान आया। जिसमें साफ किया गया कि मानसरोवर यात्रा के दौरान राहुल के नॉनवेज खाने को लेकर किए जाने वाले दावे बिल्कुल झूठे हैं। बयान में कहा गया,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ऑर्डर किए गए खाने को लेकर मीडिया की ओर से सवाल किए जा रहे हैं। हम स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उन्होंने मेन्यू में से शुद्ध शाकाहारी भोजन ऑर्डर किया था।
Comments are closed.