City Post Live
NEWS 24x7

परिवहन विभाग बना रही अलग पुलिस दस्ता, रोजगार चाहिए तो ये खबर आपके लिए!

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

परिवहन विभाग बना रही अलग पुलिस दस्ता, रोजगार चाहिए तो ये खबर आपके लिए!

सिटी पोस्ट लाइव : सरकार परिवहन विभाग का अलग पुलिस सिपाही दस्ता तैयार करने जा रही है. परिवहन सिपाही की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक 500 स्पेशल ऑग्जीलरी पुलिस (सैप) की सेवा ली जाएगी. सैप की सेवा लेने के लिए परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. शीघ्र ही कैबिनेट मंजूरी लेने की तैयारी है. बता दें ये बिहार में बढ़ते यातायात और ट्रैफिक की समस्याओं से निपटने तथा सड़क सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करने के उद्देश्य से यह मुहीम शुरू करने जा रही है. इसका फायदा बिहार के अन्य जिलों के साथ राजधानी में भी देखने को मिलेगी. यदि राजधानी की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्याओं से इसी शहर के नागरिक को झुझना पड़ता है. वहीं ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए ये सही कदम माना जा सकता है.

नियमावली के अनुसार छह सौ परिवहन सिपाहियों का कैडर प्रदेश स्तरीय होगा, विभाग जरूरत के अनुसार जिलों में सिपाहियों की तैनाती करेगा. जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ), मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) और प्रवर्तन निरीक्षक को सेवा सौंपी जाएगी. वर्तमान प्रस्ताव में पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे बड़े जिलों में 20 और अरवल एवं शिवहर जैसे छोटे जिलों में पांच परिवहन सिपाही की तैनाती का प्रावधान किया गया है. भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जिम्मेदारी गृह व पुलिस मुख्यालय को देने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. पुलिस मुख्यालय केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को यह जिम्मेदारी देगा.

नियमावली में परिवहन सिपाहियों को विभागीय परीक्षा के आधार पर पदोन्नति देने का भी प्रावधान किया गया है. परिवहन सिपाही प्रवर्तन निरीक्षक (ईएसआइ) और प्रवर्तन अवर निरीक्षक (ईआइ) के पद पर पदोन्नति पा सकते हैं. राज्य परिवहन आयुक्त (एसटीसी) के लिए अलग से सिपाही विंग का प्रावधान किया गया है. प्रदेशस्तरीय औचक निरीक्षण टीम जरूरत के अनुसार इस विंग का इस्तेमाल करेगी. मुमकिन है कि कैबिनेट मंजूरी मिलते ही परिवहन विभाग इन पदों के भर्ती प्रक्रिया शुरू कर देगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.