City Post Live
NEWS 24x7

सरकारी जमीन कर कब्ज़ा कर रहे अधिकारी, सिंचाई विभाग के इंजीनियर समेत 14 गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना के नेपाली नगर में बिहार हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बनवा रहे सिंचाई विभाग के इंजीनियर समेत 14 लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.  राजीव नगर थाना की पुलिस टीम ने बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी की शिकायत पर यह कारवाई की है. गिरफ्तार किए गए इंजीनियर का नाम पंकज कुमार है. बताया जा रहा है कि पंकज कुमार ने नेपाली नगर स्थित बिहार हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से वो घर बनवा रहे थे. जिसके बारे में बोर्ड के अधिकारियों को पता चला.

बोर्ड की टीम ने मौके पर पहुंच कर अवैध तरीके से बनाए जा रहे घर की जांच पड़ताल शुरू की. फिर मामले की शिकायत राजीव नगर थाना में दर्ज कराई  गई. इसके बाद थानेदार रोहन कुमार और उनकी टीम हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ नेपाली नगर पहुंची. मामले की शुरूआती जांच में इंजीनियर पंकज कुमार दोषी पाए गए हैं. पुलिस टीम ने इनके साथ अवैध तरीके से घर बनाने में जुटे कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार लोगों में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से घर बनाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार मकेश्वर प्रसाद गुप्ता भी शामिल हैं. इंजीनियर ने कुछ महीने पहले ही घर बनाने का ठेका इस ठेकेदार को दिया था. फिलहाल गिरफ्तार सभी लोग थाने पर हैं. राजीव नगर थाने की पुलिस टीम उनसे पूछताछ कर रही है. इस मामले में बोर्ड के अधिकारी के बयान पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है.सबको जेल भेंजने की तैयारी चल रही है.

नेपाली नगर में बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड जमीन का एक बड़ा हिस्सा खाली पड़ा हुआ है. सरकारी जमीन पर सिंचाई विभाग के इंजीनियर पंकज कुमार का कब्जा जमाना और उस पर अवैध तरीके से घर बनाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी कई लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. जबरन कब्जा जमाने को लेकर कई दफा दो गुटों के बीच खून—खेल भी हो चुका है.लेकिन हैरत की बात ये है कि सरकारी जमीन पर अब सरकारी कर्मचारी ही कब्ज़ा जमा रहे हैं. पटना में एक दारोगा ने भी सरकारी जमीन पर कब्ज़ा जमकर स्कूल खोल चूका है. जमीन पर कब्ज़ा जमाने के लिए उसने प्रदेश के सभी दलों के दलित नेताओं को उद्घाटन और शिलान्यास के बहाने बुला लिया.

यह भी पढ़ें:दारोगा ने नेताओं के जरिये सरकारी जमीन पर किया कब्ज़ा

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.