City Post Live
NEWS 24x7

“बच्चियों की ईज्जत लूटी जा रही है और नीतीश जी सीटों के बँटवारा में मस्त हैं”- तेजस्वी यादव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

“बच्चियों की ईज्जत लूटी जा रही है और नीतीश जी सीटों का बँटवारा में मस्त हैं”- तेजस्वी यादव

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार की राजधानी पटना के राजीवनगर स्थित आसरा गृह में संवासिनों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक दो संवासिनों की मौत की गुत्थी सुलझी भी नहीं है इस बीच  शुक्रवार को एक और युवती की मौत हो गई है. युवती को गुरुवार को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया था. शुक्रवार शाम को उसकी मौत हो गई. इस खबर के सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि -“आदरणीय नीतीश जी, बिहार में सरकारी संरक्षण में चहुँओर बच्चियों की ईज्जत लूटी जा रही है और आप है की सीटों का बँटवारा-बँटवारा खेलने में मस्त और व्यस्त है. नेता प्रतिपक्ष नहीं बल्कि उन बहनों के भाई के नाते हाथ जोड़कर विनम्र आग्रह कर रहा हूँ, कृपया बिहार की बेटियों को बचा लीजिये.”

वहीँ पटना शेल्टर होम से गायब हुई लड़कियों पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि – ” पटना के कुख्यात आसरा शेल्टर होम से दो और लड़कियाँ ग़ायब. एक की मौत. सुरक्षा बंदोबस्त के बाद कैसे गायब हुई? प्रतीत होता है बेलगाम पुलिस और समाज कल्याण विभाग ने लड़कियों के शोषण और तस्करी का कांट्रैक्ट लिया हुआ है. चंद दिन पूर्व इसी आसरा गृह की दो युवतियों की संदिग्ध मौत हुई थी.” इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर के नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि – “मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह और पटना के आसरा गृह संचालको और आरोपियों के तार आपस में जुड़े हुए है. इसमें CM के अनेक पसंदीदा अधिकारी और सफ़ेदपोश सम्मिलित है. यह सत्ता संपोषित संगठित सेक्स रैकेट है. नीतीश जी द्वारा इन NGOs को बिना जाँच-पड़ताल के सरकारी खजाने से करोड़ों लुटाया गया है.”

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1035758827055075328

बता दें  9 अगस्त से अब तक इस आसरा गृह की 13 लड़कियां पीएमसीएच में भर्ती हो चुकी है और ये सभी कुपोषण की शिकार हैं. इससे पहले गुरुवार देर रात राजीवनगर स्थित इस आसार गृह से दो युवती पुलिसिया पहरे के बीच संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई थी.

 

यह भी पढ़ें – रक्सौल से काठमांडू के बीच चलेगी ट्रेन,प्रधानमंत्री मोदी और नेपाल के पीएम के बीच हुआ करार

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.