City Post Live
NEWS 24x7

एनआईओएस ने डीएलएड परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, यहाँ चेक करें रिजल्ट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

एनआईओएस ने डीएलएड परीक्षा का जारी किया रिजल्ट, यहाँ चेक करें रिजल्ट

सिटी पोस्ट लाइव : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) के डी.ईएल.एड 2018 के फर्स्ट पार्ट के परिणाम घोषित हो गए है. परीक्षा मई में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में बिहार से ढ़ाई लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, nios.ac.in पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.

 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ट्रेनिंग कोर्स के लिये प्राइवेट स्कूलों के करीब 10 लाख टीचर्स समेत लगभग 15 लाख अनट्रेंड टीचर्स ने नामांकन कराया है, ताकि साल 2019 की मियाद के अंदर ट्रेनिंग प्राप्त करके वे अपनी नौकरी बचा सकें. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनओआईएस) ने सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिये एक बार के लिये प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स (डीईआईईडी) तैयार किया है. अप्रशिक्षित शिक्षकों को 2019 तक प्रशिक्षण प्राप्त करना है. एनओआईएस का उद्देश्य है कि सभी शिक्षक 2019 तक ट्रेनिंग प्राप्त कर लें.

 

बता दें इस कोर्स के लिये सबसे अधिक 2.6 लाख उम्मीदवारों ने बिहार से आवेदन किया है, जबकि उत्तर प्रदेश से 1.95 लाख, मध्य प्रदेश से 1.91 लाख, पश्चिम बंगाल से 1.69 लाख और असम से 1.51 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जो उम्मीदवार अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे फिर से जांच के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार उत्तर पत्रों के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, आपको अलग-अलग पुनः जांच और पुनः मूल्यांकन के लिए आवेदन करना होगा.  उम्मीदवारों को परिणाम की घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर किसी भी विषय में उत्तर पत्रक की पुन: जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना होगा. रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी www.nios.ac.in या www.dled.nios.ac.in पर क्लिक कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 18001809393 नंबर पर भी फोन भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – राजद विधायक के घर से मिला अवैध हथियार,जेडीयू ने तेजस्वी पर साधा निशाना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.