राजद विधायक के घर से मिला अवैध हथियार,जेडीयू ने तेजस्वी पर साधा निशाना
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया स्थित अतरी से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधायक कुंती देवी के आवास से अवैध हथियार बरामद होने के बाद सियासत तेज हो गयी है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीँ इस मामले को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने टविटर के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. नीरज ने ट्वीट कर कहा – “ट्विटर बउआ तेजस्वी यादव जी,पहले तो बिहार को बदनाम करने में MLA को ही लगाया था अब तो उनके रिश्तेदारों को भी यह कार्य सौंप दिया. अतरी की MLA कुंती देवी के घर जो हथियारों का जखीरा बरामद हुआ, उसके आरोपी पंकज यादव से MLA और आपका क्या रिश्ता है? सार्वजनिक कीजिये! चुप क्यों हो गए महाशय?’
ट्विटरबउआ @yadavtejashwi जी,पहले तो बिहार को बदनाम करने में MLAको ही लगाया था अब तो उनके रिश्तेदारों को भी यह कार्य सौंप दिया।
अतरी की MLA कुंती देवी के घर जो हथियारों का जखीरा बरामद हुआ,उसके आरोपी पंकज यादव से MLA और आपका क्या रिश्ता है?सार्वजनिक कीजिये!चुप क्यों हो गए महाश्य?
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) August 31, 2018
इतना ही नहीं नीरज कुमार ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि – “अब तो प्रमाणित हो गया कि RJD बिहार को अशांत करने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता. आखिर तेजस्वी जी बिहार को बदनाम कर आपको क्या मिलेगा? इससे आपकी अवैध सम्पत्ति में इजाफा नही होगा?” गया के वरिष्ठ पुलिस राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए बताया कि – “पुलिस को सूचना मिली थी कि गया के एपी कलोनी स्थित गांगो बिगहा मोहल्ले में अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के मकान से अवैध हथियारों का व्यापार किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम विशेष कार्य बल (एसटीएफ) व जिला पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में दो देशी कारबाइन व एक पिस्तौल बरामद किया गया.”
यह भी पढ़ें – मिथिला की बेटी डॉ. ममता ठाकुर को दिल्ली में मिला राष्ट्रीय सम्मान
बता दें कि कुंती देवी अतरी से राजद की विधायक हैं और जेल में सजा काट रहे राजद के पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव की पत्नी हैं. इस संबंध में रामपुर थाना में कांड सं. – 329/18 धारा 25(1-b) a/ (1-A)/, 25(1-AA)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है.
Comments are closed.