अनुच्छेद 35-A पर SC में नहीं हुई चर्चा, अगली सुनवाई 19 जनवरी को
सिटी पोस्ट लाइव : जम्मू कश्मीर के अनुच्छेद 35 A पर सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल आज सुनवाई टल गई है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई. लेकिन कोर्ट ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी 2019 को होगी. आर्टिकल 35एक की वैधता की चुनौती देने वाली याचिका के विरोध में अलगाववादियों ने 30 और 31 अगस्त को जम्मू-प्रदेश बंद करने का आह्वान किया है. हालांकि किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. बीते दिनों कश्मीर में 35 ए को लेकर अफवाह उड़ी थी, जिसके बाद घाटी के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. इसी के चलते आज सुनवाई से पहले ऐहतियातन राज्य के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा सख्त कर दी गई है.
Supreme Court has deferred hearing on Article 35A, next hearing on 19 January, 2019: Supreme Court Advocate Varun Kumar pic.twitter.com/OwSKA4JOJP
— ANI (@ANI) August 31, 2018
27 अगस्त को भी सर्वोच्च अदालत में अनुच्छेद 35 A को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई होनी थी, जो नहीं हो सकी. उससे पहले 6 अगस्त को हुई सुनवाई में जजों की कमेटी ने 35 A पर कई तरह के सवाल पूछे थे. मामले की सुनवाई से पहले ही घाटी में इस मुद्दे पर बवाल हो रहा है. सोमवार को भी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कुछ जगह झड़प और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आईं थीं. 35A का मुद्दा हमेशा से ही संवेदनशील रहा है, यही कारण है कि पिछली सुनवाई के दौरान अलगाववादियों ने घाटी में बंद बुलाया था.
Comments are closed.