“तेजस्वी जी कोर्ट के सामने झूठ मत बोलिएगा,नहीं तो बड़े घर जाइएगा”- संजय सिंह
सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. एक तरफ जहाँ लालू यादव ने कोर्ट के आदेश के बाद आज रांची सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया है तो, वहीँ दूसरी तरफ उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देबी और बेटे तेजस्वी यादव को 31 अगस्त को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना है. वहीँ इस मामले में जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि – ” कोर्ट के सामने झूठ मत बोलिएगा,नहीं तो बड़े घर जाइएगा”
कुछ भी मत छिपाइयेगा
कब तक खुद को बेदाग़ कहियेगा
अब भ्रष्टाचार के दलदल से कैसे निकलियेगा
न्यायालय के सामने झूठ मत बोलियेगा
नहीं तो बड़े घर जाइयेगा
आप तो आजीवन हक़मार जी ही रहिएगा— SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) August 30, 2018
संजय सिंह ने ट्विटर के जरिये तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि -“सबक अच्छे से याद कर लीजिएगा. अपनी बेनामी संपत्ति के बारे में कोर्ट से सब कुछ बताइएगा.” इसके साथ ही साथ संजय सिंह ने आगे कहा कि “तेजस्वी जी, कोर्ट में कुछ मत छिपाइएगा. अपने राज में हुए गलत कामों के बारे में बताइएगा. कोर्ट के सामने झूठ मत बोलिएगा, नहीं तो बड़े घर जाइएगा. आप तो आजीवन हक़मार जी ही रहिएगा”.
गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को आरोपी के रूप में समन जारी कर अदालत में पेश होने को कहा है. चूंकि लालू यादव आज रांची जा रहे हैं और कल उन्हें सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करना है, इसलिए वह दिल्ली नहीं जा सकते. इसलिए राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली रवाना हो चुके हैं.सीबीआई ने इस मामले में इस साल 14 अप्रैल को आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव शामिल हैं. वहीं अग्रवाल पर आईआरसीटीसी के महाप्रबंधक रहते हुए नियमों में हेरफेर करने का आरोप है.
यह भी पढ़ें – बिहार में नई सड़कों की परियोजनाओं पर मिली सहमति, पटना से बनारस के बीच बनेगा एक्सप्रेस हाईवे
Comments are closed.