City Post Live
NEWS 24x7

सीट शेयरिंग पर फैली रार पर बोले वशिष्ठ नारायण सिंह, जल्द होगी सीटों की घोषणा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी चुनाव को लेकर एनडीए में फैली रार पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की एकांत में हुई मुलाकात में सीटों की उलझनें लगभग सुलझ चुकीं हैं. इसलिए इसपर अब बहस करने से कोई फायदा नहीं है. समय आने पर साफ़ हो जायेगा कि किसे कितनी सीटें दी जाएगी.

बता दें पिछले दिनों बिहार के दौरे पर आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बातचीत नीतीश कुमार से हुई थी. जिसमें उन्होंने सीटों के मुद्दे पर भी चर्चा की गई थी. वहीं आज वशिष्ट नारायण सिंह ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही सीटों को लेकर औपचारिक ऐलान कर दिया जायेगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि 16 सितंबर को ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी. हालांकि अभीतक सहयोगी दलों को इस विषय में कोई जानकारी नहीं है.

बता दें शुक्रवार को उपेन्द्र कुशवाहा के खीर वाले बयान पर फैली राजनीति गरमा-गर्मी पर  वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए मजबूत है  और कौन क्या कहता है? कौन खीर की बात करता है? इन सब बातों पर कुछ नहीं कहना है, हम इन बातों को तवज्जो नहीं देते हैं. हम अपना काम करने में विश्वास करते हैं, जिसको जो कहना हो कहे, हम किसी की एेसी बातों को  महत्व नहीं देते.

लालू को रांची जेल भेजे जाने के आरोप पर कहा कि लालू को मारने की साजिश कौन करेगा? ये सब राजनीति से हटकर जो बेवजह की बातें की जा रही हैं वो सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए की जा रही हैं. चर्चा में बने रहने के लिए एेसी बयानबाजी सही नहीं. कुछ बातें सरकार को बदनाम करने के लिए की जाती हैं. सभी चाहते हैं कि लालूजी स्वस्थ हों.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.