सिटी पोस्ट लाइव : आज मंगलवार को सुबह से बीजेपी दफ्तर में बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री परिषद की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल हैं..इस बैठक का मकसद 2019 के चुनाव पर मंथन करना और किसी भी हालत में लोक सभा चुनाव जीतना है.बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत भाषण के साथ बैठक की शुरुवात हो चुकी है.
इस बैठक में भाग लेने के लिए बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पहुँच चुके हैं. मोदी के अनुसार इस बैठक में सामान्य रणनीति के अलावा विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी. सूत्रों के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में चर्चा होने की संभावना है. गौरतलब है कि पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद 2014 से मुख्यमंत्रियों की वार्षिक बैठक की यह परंपरा चल रही है.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के उद्घाटन भषण के साथ इस बैठक की शुरुवात हुई. इस बैठक में बीजेपी के पास 15 मुख्यमंत्री और सात उपमुख्यमंत्री शामिल हुए हैं.. दो उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, एक-एक उपमुख्यमंत्री गुजरात, बिहार, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा से हैं.आज ये सभी मुख्यमंत्री-उप मुख्यमंत्री एकसाथ बैठकर 2019 की रणनीति पर चर्चा करेगें. 2019 के लोकसभा चुनाव के बारे में आज पीएम नरेंद्र और पार्टी अध्यक्ष दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में मंथन कर रहे हैं.इस बैठक में सभी सीएम और डिप्टी सीएम से पीएम मोदी ये पूछेगें कि 2019 के लिए उनकी क्या योजना है? पार्टी को मजबूत करने की उनकी रणनीति क्या है ?
Comments are closed.