City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षकों के लिए खुशखबरी: नवंबर से सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर होगी सैलरी

नियमित और नियोजित दोनों शिक्षकों के लिए होगी यह व्यवस्था, डीडीओ का होगा डिजिटल साईन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले कई महीनों से अपने वेतन का इंतज़ार कर रहे बिहार के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है.शिक्षा विभाग के अनुसार  नवंबर से राज्य के साढ़े चार लाख शिक्षकों के बैंक खाते में वेतन नियमितरुप से ट्रान्सफर होने लगेगा. जबतक नयी व्यवस्था लागू नहीं हो जाती है तबतक यानी अक्टूबर तक पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी. यानी पहले की तरह ही  प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और स्कूलों के प्रधानाचार्य डीडीओ बने रहेंगे. शिक्षा और वित्त विभाग के अनुसार नयी प्रक्रिया लागू करने की व्यवस्था कर ली गई है.

शिक्षा विबाग के डीडीओ के अनुसार विभिन्न प्रमंडलों के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों, डीपीओ स्थापना और डीपीओ योजना व लेखा  के साथ जिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्य को, शिक्षकों के खाते में सीधे राशि भेजने का  प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीडीओ के डिजिटल हस्ताक्षर से ही शिक्षकों के बैंक खाते में सीधे वेतन ट्रान्सफर होगा. शिक्षा विभाग ने सभी  डीडीओ से पूरी सावधानी के साथ सही शिक्षकों का पहचान कर डिजिटल सिग्नेचर करने का निर्देश दिया है  ताकि किसी गलत व्यक्ति के खाते में राशि न चली जाए.

शिक्षा सचिव के प्रधान सचिव आरके महाजन के अनुसार  समय पर सभी शिक्षकों के खाते में वेतन राशि भेंजना सरकार की प्राथमिकता है. बिना देर किए समय से शिक्षकों के बैंक अकाउंट में सीधे उनका वेतन जा सके इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. डीडीओ को सीएफएमएस की जानकारी दी जा चुकी है. उन्हें बताया गया है कि कैसे ऑफिस सिस्टम को ठीक करेंगे. अधिकारियों को फिर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी कैसे लेनी है.

प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या संबंधित स्कूल के वरीय हेडमास्टर, जो डीडीओ हैं, उनके माध्यम से वेतन दिया जाता है. उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के माध्यम से दिया जाता है. लेकिन अब नई व्यवस्था में डीपीओ स्थापना डीडीई होंगे, जिनके माध्यम से शिक्षकों के खाते में सीधे राशि जाएगी. स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी संबंधी रिपोर्ट बीईओ के माध्यम से जिला में मंगवा लिया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.