City Post Live
NEWS 24x7

अररिया में सड़क पर गिरी बिल्डिंग, 3 लोगों की मौत, मलबे में दबे हो सकते हैं कई लोग

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अररिया में शनिवार को एक निर्माणधीन मकान के अचानक ध्वस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है. अभीतक जिला रशासन ने तीन लाशें मिलाने की पुष्टि की है .लेकिन मलवे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है. बचाव राहत कार्य चल रहा है. मालवा हटायेजाने के बाद ही मरनेवालों की संख्या का ठीक ठीक पता चल पायेगा. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

फारबिसगंज एसडीओ अनिल कुमार के अनुसार तीनों मृतक सड़क पर राखी बेच रहे थे, तभी अचानक निर्माणधीन मकान की दीवार उनके ऊपर गिर गई.  एक घायल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है.घटना फारबिसगंज के स्टेशन चौक के समीप की है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. जेसीबी मशीन से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है. मौके पर प्रशासन और पुलिस के लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

शनिवार को घटी यह खौफनाक घटना फारबिसगंज के स्टेशन चौक के पास की है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर राहत और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई है. राहत और बचाव के कार्य तेज कर दिए गए हैं. वहीं इस हादसे में दबे और घायल हुए लोगों को देखने के लिए वहां के विधायक विद्यासागर केसरी भी पहुंचे हैं. फारबिसगंज का स्टेशन चौक इलाका काफी भीड़ भार वाला है. यहां लोगों की काफी आवाजाही होती रहती है. चौक के पास ही निर्माणाधीन बिल्डिंग एक दुकान पर ही जा गिरी. जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, चीख पुकार मच गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कई मलबे में दब गए. वहीं प्रशासन बिल्डिंग गिरने के मामले की जांच में भी जुट गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.