City Post Live
NEWS 24x7

बी पी मंडल की 100वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बी पी मंडल की 100वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मुख्यमंत्री स्व बी पी मंडल की 100वी जयंती आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. पटना में राजकीय जयंती समारोह देशरत्न मार्ग चौराहे पर स्थित स्व बी पी मंडल जी की प्रतिमा के निकट आयोजित की गई, जहॉ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विधायक श्याम रजक सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्व बी पी मंडल जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा आरती पूजन एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया.

बता दें बीपी मंडल ने 90 के दशक के बाद भारत की राजनीति को बदल कर रख दिया था. द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष के रूप में उनकी रिपोर्ट ने लागू होने के साथ देश में भूचाल-सा ला दिया. रिपोर्ट के पक्ष और विपक्ष में पूरा देश बंटा गया. हर तरफ आन्दोलन करते हुए छात्र नौजवान सड़क पर थे. राजनीतिक रूप से कोई राजनीतिक दल इस रिपोर्ट और उसकी सिफारिशों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया.

बताया जाता है कि बीपी मंडल ने अपनी रिपोर्ट को तैयार करने के लिए पूरे देश का भ्रमण किया. उन्होंने देश के तीन हजार सात सौ 43 अन्य पिछड़ी जातियों की पहचान की और उन्हें समाज के मुख्य धारा में लाने  के लिए अपनी सिफारिशें दी. बीपी मंडल के पुत्र जदयू नेता और पूर्व विधायक मनीन्द्र कुमार मंडल की मानें तो उन्होंने जो रिपोर्ट तैयार किया वह पिछड़ों का ग्रन्थ हैं. उन्होंने समाज के वंचित वर्ग के उत्थान और उसे मुख्य धारा में लाने के लिए जो सिफारिशें की उसका 50 प्रतिशत भी सरकार तीन दशक बाद भी लागू नहीं कर पाई है. आज भी मंडल का सामाजिक न्याय का सपना अधूरा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.