City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की अस्थि कलश पहुंची दरभंगा, कोशी महासेतु पर होगा विसर्जन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की अस्थि कलश पहुंची दरभंगा, कोशी महासेतु पर होगा विसर्जन

सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश लेकर पटना से हाजीपुर, समस्तीपुर होते हुए दरभंगा पहुंचे. इस कलश का विसर्जन मधुबनी के निर्मली में बने कोशी महासेतु पर किया जाएगा. इस मौके पर कार्यक्रम के प्रभारी गोपालजी ठाकुर ने कहा कि -“अटल जी का व्यक्तित्व इतना उदार व प्रभावशाली है कि बीते दिनों उन्हें सभी दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की”

 

इस क्रम में उन्होंने कोशी महासेतु, एनएच 57 और मैथिली भाषा को संविधान के अष्टम सूची में शामिल करने का जिक्र करते हुए अटल जी के योगदान की चर्चा की. दरभंगा आने के क्रम में जिलाध्यक्ष हरि सहनी के नेतृत्व में जटमलपुर चौक पर कार्यकर्ताओं ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा डीहलाही, तारालाही, ओझौल आदि जगहों पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि – “उनके जाने से पूरे देश में दु:ख है. वैचारिक मतभेद होने के बाद भी विपक्ष अटल जी की इज्जत करते थे.”

 

बता दें कि अटल जी की अस्थियां प्रदेश की सभी नदियों जिनमें गंगा, पुनपुन, महानंदा, बागमती, कोसी, कमला, बूढ़ी गंडक, सरयू (घाघरा), कर्मनाशा, फल्गु और नारायणी नदी में प्रवाहित की जाएगी. इसके लिए पार्टी ने मंत्रियों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी 23, 24 और 25 अगस्त को पूरे प्रदेश में उनका अस्थि अवशेष नदियों में विसर्जित करेगी. अस्थि कलश की यात्रा के क्रम में पार्टी केंद्र एवं राज्य सरकार में शामिल मंत्रीगण, विधायक, सांसद एवं संबंधित क्षेत्र के प्रभारियों के अलावा हजारों कार्यकर्ता अस्थि कलश यात्रा में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें – मिथिला पेंटिंग से सज-संवरकर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हुई दिल्ली रवाना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.