City Post Live
NEWS 24x7

गुजरात में बीजेपी की चुनौती बढ़ानेवाले अल्‍पेश ठाकुर को बिहार कांग्रेस की जिम्मेवारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस को लेकर बड़ा निर्णय किया है. राहुल गांधी ने आज 23 अगस्‍त को गुजरात वाले अल्‍पेश ठाकुर को ऑल अंडिया कांग्रेस कमेटी का सेक्रेट्री नियुक्‍त किया. साथ में लगे हाथ, बिहार का जिम्‍मा भी दे दिया. गुजरात वाले शक्ति सिंह गोहिल पहले ही बिहार के प्रभारी महासचिव बनाए जा चुके हैं और कांग्रेस पार्टी को बिहार में खड़ा करने के लिए खूब पसीना भी बहा रहे हैं. अभी बिहार कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष के सहारे ही चल रही है ऐसे में गुजरात वाले अल्‍पेश ठाकुर को ऑल अंडिया कांग्रेस कमेटी का सेक्रेट्री नियुक्‍त करने के साथ उन्हें  बिहार का जिम्‍मा सेने का ये फैसला बहुत महत्वपूर्ण मन जा रहा है.

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में आज कई सेक्रेट्री नियुक्‍त किए गए. अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के निर्णय की अधिसूचना जारी की है. नवनियुक्‍त सेक्रेट्री हैं – शकील अहमद खान(विधायक), राजेश धमानी, बी पी सिंह, मो. जावेद, शरत राउत, अल्‍पेश ठाकुर, सी वी चांद रेड्डी और बी एम संदीप. सबों को उनके प्रभार का राज्‍य आवंटित कर दिया गया है. अल्‍पेश ठाकुर बिहार में कांग्रेस के तीसरे सेक्रेट्री होंगे.

अल्‍पेश ठाकुर गुजरात के हैं कांग्रेस विधायक हैं. अल्‍पेश ठाकुर की पहचान गुजरात विधान सभा के पिछले चुनाव में हुई थी. हार्दिक पटेल, जिग्‍नेश मेवानी और अल्‍पेश ठाकुर की तिकड़ी ने बीजेपी के नाक में दम कर दिया था. चुनाव को बीजेपी के लिए इतना कठिन बना दिया कि गुजरात जीतने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह को खूब पसीना बहाना पड़ा था.

अल्‍पेश ने कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ा. वे गुजरात में ओबीसी जातियों के बड़े नेता हैं. समझा जाता है कि बिहार में अल्‍पेश ठाकुर की ड्यूटी लगाने का मकसद भी ओबीसी वोट बैंक को टारगेट करना है. हार्दिक पटेल ने भी दो महीने पहले पटना की यात्रा की थी. तब वे तेजस्‍वी यादव से भी मिले थे.

बिहार कांग्रेस को प्रभारी महासचिव और तीन सचिव भले मिल गया हो, लेकिन स्‍थायी अध्‍यक्ष का अब भी इंतजार है. कौकब कादरी कार्यवाहक अध्‍यक्ष हैं. उन्‍हें तब यह जिम्‍मा दिया गया था, जब अशोक चौधरी को पार्टी ने बाहर कर दिया था.आजकल में कभी भी राहुल गांधी स्थायी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का एलान भी कर सकते हैं. नए अध्‍यक्ष की दौड़  में अखिलेश प्रसाद सिंह, मदन मोहन झा, अशोक राम, निखिल कुमार और प्रेमचंद मिश्रा का नाम चल रहा है. इनमे से किसी एक को जिम्मेवारी दी जा सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.