मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में हाईकोर्ट ने एसपी के तबादले को लेकर सीबीआई से माँगा जवाब
सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले पर आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. वहीँ चीफ जस्टिस एम आर शाह की खंडपीठ ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले की जांच कर रहे एसपी के तबादले पर भी सीबीआई से जवाब तलब किया. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सीबीआई को अगली सुनवाई में जांच रिपोर्ट पेश करने का सख्त निर्देश दिया है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 27 अगस्त को की जाएगी.
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड की जांच कर रहे पटना के सीबीआई एसपी जेपी मिश्रा का तबादला कर दिया गया है. जेपी मिश्रा की जगह लखनऊ के सीबीआई एसपी देवेंद्र सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मुजफ्फरपुर कांड की जांच को तेज गति से आगे बढ़ाने वाले जे पी मिश्रा को पटना के DIG ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया गया है.
बता दें कि मुजफ्फरपुर मामले में सीबीआई जांच की जिम्मेदारी मिलते ही एसपी जेपी मिश्रा एक्शन में आ गए थे. मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से जुड़े हर पॉलिटिकल व्यक्ति तक वे पहुंच रहे थे. उन्होंने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा से भी पूछताछ की साथ ही उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को CBI की जांच के ज़द में लाया. लेकिन जांच को तेज गति से आगे बढ़ा रहे जेपी मिश्रा के तबादले से कई सवाल भी उठने लगे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एसपी के तबादले को लेकर सवाल भी उठाया है. उन्होंने नीतीश कुमार के दबाव पर असली आरोपियों को बचाने के लिए एसपी का तबादला करवाने का बड़ा आरोप लगा दिया है.
यह भी पढ़ें – रक्षा बंधन पर फ्लिप्कार्ट दे रही है धमाकेदार ऑफर,आज ही करें खरीदारी
Comments are closed.