रेड लाइट एरिया और मृतक विमलेश का कनेक्शन, अंडरगार्मेंट्स बताएगी मौत के राज
सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुर जिले के बिहियां में इंटर के छात्र विमलेश उर्फ छोटू साह की हत्या के बाद जो बवाल हुआ, उसके बाद से ही भोजपुर में तनाव का माहौल व्यप्त है. बिहिया में एक महिला को पूरे कपड़े उतारकर बाजार में घुमाया गया. महिला आगे-आगे थी और उग्र भीड़ पीछे-पीछे. महिला पर एक युवक की हत्या करने में शामिल होने का आरोप लगा था. कुछ दिनों पहले घटी ये घटना बिहार समेत पूरे देश में चर्चा का विषय है. वहीँ अब इस मामले में पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है. भोजपुर के एसपी खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस जिन मामलों की पड़ताल कर रही है उसमें सबसे अहम मामला है कि क्या विमलेश उस दिन रेड लाइट एरिया में गया था या नहीं. मामले की जांच कर रहे बिहियां पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों व उसमें शामिल लोगों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही चार लोगों की तलाश है जो कि हत्या की गुत्थी को सुलझा सकते हैं.
इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ ज्यादा बताने को तैयार नहीं लेकिन बस इतना कह रहे हैं कि कुछ अहम क्लू मिले हैं और उस आधार पर आगे छानबीन की जा रही है. मृतक छात्र विमलेश के अंडरगार्मेंट्स को पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसके जरिये पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की इस घटना के पहले क्या छात्र ने किसी महिला से शारीरिक संबंध तो नहीं बनाये थे. क्योंकि बिहिया में जिस महिला को सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाया गया था वो उसी रेड लाइट एरिया की है. जिससे लगता है कि मृतक विमलेश का सीधा नाता उसी एरिया से है.
बता दें बिहिया के नगर पंचायत के वार्ड नंबर-13 का ये इलाका पहले से ही बदनाम है. इस छोटे से शहर का डफली मुहल्ला यहां का रेड लाइट एरिया है. यहां रोज जिस्म की मंडी लगती है. 20 अगस्त को जिस चांद भवन को उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था, वह यहां का हेडक्वार्टर बताया जा रहा है. जहां विमलेश के आने की बात कही जा रही है. वही पूरे बाजार में जिस महिला को नंगा घुमाया गया, उसे इस जिस्म की मंडी का प्रमुख बताया जाता है. एक स्थानीय बुजुर्ग ने बताया कि ये बिल्डिंगे और ये रास्ते जरूर नए दिख रहे हैं, मगर इन गलियों की बदनामी दशकों पुरानी है. विमलेश की हत्या के कारणों का खुलासा भी पुलिस इसी एरिया के सहारे कर रही है.