पूर्णिया में तीन मजदूर शौचालय का टंकी साफ करने घुसे तो जिन्दा बाहर नहीं आये. उनकी मौत टंकी के अन्दर जहरीली गैस के कारण हुई या फिर फिर किसी और वजह से अभीतक पता नहीं चल पाया है.
सिटी पोस्ट लाईव :बिहार के पूर्णिया जिले से शौचालय की टंकी से तीन मजदूरों की लाश बारामा हुई है. सूत्रों के अनुसार टंकी साफ करने के दौरान तीन मजदूरों की मौत हुई है.पुलिस के अनुसार पूर्णिया के सदर थाना के रामबाग इलाके में तीन मजदूर शौचालय का टंकी साफ करने घुसे तो जिन्दा बाहर नहीं आये. उनकी मौत टंकी के अन्दर जहरीली गैस के कारण हुई या फिर फिर किसी और वजह से अभीतक पता नहीं चल पाया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली का करंट लगने के कारण तीनों की मौत हुई है .लेकिन सदर थाना प्रभारी का मानना है कि टंकी में गैस होने के कारण तीनों की मौत हुई है.मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पायेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक मजदूरों का नाम जहांगीर और आलमगीर है.दोनों सगे भाई बताये जाते हैं.
पुलिस के अनुसार तीनों मजदूर रामबाग में ओम प्रकाश वर्मा के घर में काम कर रहे थे.तीनों टंकी साफ़ करने के लिए घुसे तो फिर बाहर नहीं निकले.ज्यादा देर हो जाने के बाद भी जब मज्दोरों का कोई अतापता नहीं चला तो तो हंगामा शुरू हुआ. इलाके में अफरातफरी मच गई. मजदूरों के शव को बाहर निकला गया और शव को सदर अस्पताल भेंज गया.
Comments are closed.