City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

मंजू वर्मा के घर से मिले थे SLR के 19 और .315 के 18 कारतूस, जांच में पाए गए अवैध

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह महा-रेपकांड के लपेटे में आये सीबीआई जांच झेल रही समाज कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.गौरतलब है कि पूर्व मंत्री के ससुराल में मारे गए सीबीआई छापे के दौरान  मंजू वर्मा के ससुराल से SLR के 19 और .315 के 18 कारतूस वरामद हुए हैं.इस मामले में दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हो गया है और कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार चेरिया बरियारपुर स्थित मंजू वर्मा के ससुराल से कुल 40 कारतूस बरमाद मिले थे. इन्हें जांच के लिए भेजा गया जिसकी रिपोर्ट आ गई है. इन 40 कारतूसों में 19 सशस्त्र बलों के  एसएलआर राइफल में उपयोग किया जाने वाला कारतूस है जिसकी बिक्री पूरे देश में अवैध है. ग़ैर सरकारी कार्यों के लिए इसका भंडारण भी अवैध है. मंजू वर्मा या उसके पति चंद्रशेखर वर्मा कारतूस के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे.

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न की जांच कर रही सीबीआई ने 17 अगस्त को मंजू वर्मा के ससुराल, पटना स्थित सरकारी आवास समेत 12 जगहों पर छापेमारी की थी. पटना में मंजू वर्मा और उनके कुछ सहयोगियों से सीबीआई ने लंबी पूछताछ की थी.मुजफ्फरपुर रेप कांड के मुख्य आऱोपी ब्रजेश ठाकुर ने चंद्रशेखर वर्मा के साथ संपर्कों को स्वीकार किया था जिसके बाद भारी दबाव के बीच मंजू वर्मा ने आठ अगस्त को नीतीश कुमार मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.

गौरतलब है कि अपने इस्तीफे के बाद मंजू वर्मा ने अपनी सरकार के एक और मंत्री सुरेश शर्मा के इस्तीफे की मांग कर सरकार को संकट में डाल दिया है. उनका कहना है कि केवल आरोप लगने पर उनसे इस्तीफा ले लिया गया फिर सुरेश शर्मा का नाम बालिका गृह से जुड़ने पर उनका इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा है. मंजू वर्मा की इस मांग के बाद सुरेश शर्मा के इस्तीफे की मांग विपक्ष ने तेज कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.