City Post Live
NEWS 24x7

सुबह 8 बजे गांधी मैदान में होगी ईद उल-अजहा की नमाज, मस्जिदों में कब होगा नमाज?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार को  ईद-उल-जोहा यानी बकरीद का पवन त्यौहार है. बकरीद की नमाज राजधानी के विभिन्न ईदगाहों, खानकाहों और मस्जिदों में अदा किये जाने को लेकर विशेष तैयारी की गई है. शहर के मस्जिदों में स्थानीय कमेटियों ने बकरीद की नमाज के समय का एलान घोषित किया है. राजधानी के गांधी मैदान में बकरीद की नमाज सुबह 8 बजे होगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं. गांधी मैदान के सभी गेटों पर सुबह से ही दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी तैनात रहेगें.

मुख्यमंत्री ने दी बकरीद की शुभकामनाएं, आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील

नमाज स्थल पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. सीसीटीवी कैमरे से भी हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. वीडियोग्राफी भी होगी. हाईकोर्ट मस्जिद में सुबह 7.30 बजे नमाज अदा होगी. हज भवन, पटना में नमाज का समय सुबह 8:15 बजे निर्धारित किया गया है. बिहार राज्य हज समिति के कार्यकारी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रशीद अहमद ने बताया है कि ईद-उल-जोहा के नमाज का आयोजन हज भवन में किया गया है.

किस मस्जिद में कब होगी नमाज़

पटना हाईकोर्ट मस्जिद 7:30 बजे, वेटनरी ईदगाह 7:30 बजे, शाह गद्दी मस्जिद 7:30 बजे, गांधी मैदान 8:00 बजे, हज भवन 8:15 बजे, कोतवाली मस्जिद 8:15 बजे, फकीर बाड़ा मस्जिद 8:15 बजे, चौहट्टा मस्जिद 8:15 बजे, मुरादपुर मस्जिद 8:15 बजे, दरियापुर मस्जिद 8:15 बजे, जामा मस्जिद, जंक्शन 8:30 बजे, न्यू मस्जिद, सब्जीबाग 8:30 बजे, तबारक अली, बाकरगंज 8:30 बजे,

शिया समुदाय की कहां होगी नमाज

हजन साहिब मस्जिद : 10 बजे, कबूतरी मस्जिद: 8.00 बजे, बौली इमामबाड़ा : 9.00 बजे, गुलजारबाग बफ्फ स्टेट : 10.30 बजे, पत्थर की मस्जिद में : 9.00 बजे, मुरादपुर मस्जिद में : 9.00 बजे, हाजीपुर नवादा कला : 10.30 बजे, सुन्नी की नमाज, खानकाह मुनएमिया : 7.30, खानकाह फैयाजिया : 8.00 बजे, खानकाह पीरदमरिया में : 7.30 बजे, शाही ईदगाह गुलजारबाग : 8 बजे, खानकाह इमादिया : 7.30 बजे, शनिचरा ईदगाह : 6 बजे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.