सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले में पिछले 12 घंटे में बिजली के करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना सोमवार की रात की है जहां बखरी से राजद विधायक उपेंद्र पासवान के 13 वर्षीय भतीजे की मौत करंट लगने से हो गई. इस घटना के विषय बताया जाता है कि गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसो गांव में विधायक के छोटे भाई विनोद पासवान का पुत्र प्रिंस कुमार घर के पास खेल रहा था, तभी घर के बाहर लगे लोहे के बिजली वाले पोल की चपेट में आ गया. पोल में करंट होने के कारन बच्चे की मौत हो गई.दूसरी घटना मंगलवार सुबह तेघरा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव में घटी. जहां वॉलीबॉल खिलाड़ी 30 वर्षीय अक्षय कुमार घर से खेलने जा रहा था. अक्षय घर से अभी कुछ दूर गया ही था कि पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार, जिसमें करंट था, उसकी चपेट में आ गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इन दोनों ही घटनाओं में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बखरी विधायक उपेंद्र पासवान ने बताया कि लगातार बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान जा रही है लेकिन इसमें सुधार नहीं किया जा रहा है. मौत के बाद दोनों मृतक के घरों में मातमी सन्नाटा पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
प्रथम राजकीय सावन महोत्सव का हुआ आयोजन, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
गौरतलब है कि बारिश के मौसम में बिजली के तार और पोलों से होने वाली दुर्घटनाओं की भारी संभावनाएं होती है. इसके लिए विभाग पहले ही पोल और तारों की मरम्मत का कार्य कर लेती है. लेकिन बेगूसराय में हुई इस घटना ने बिजली विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है. इससे साफ पता चलता है कि विभाग ने बरसात से पहले तारों और पोलों की मरम्मत नहीं की. जिसका कारन है कि दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.