आरा चीरहरण मामले में पुलिसिया कारवाई से आक्रोश, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर
चीरहरण कांड के बाद आरा में भारी पुलिस बल की तैनाती, लगातार हो रहा है फ्लैग मार्च, अलर्ट जारी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आरा जिले के बिहिया में महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने के मामले को लेकर आरा से लेकर बिहिया के बीच का ईलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. आरा शहर से लेकर बिहिया तक भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. अभीतक इस मामले में कुल 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है . सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस की छापेमारी चल रही है. पुलिस लगातार सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. फिलहाल घटना के बाद लोगों में आक्रोश है, लेकिन ऊपर से स्थिति सामान्य दिखाई दे रही है.
बिहिया में महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने का मामला पूरी तरह से राजनीतिक टूल पकड़ चूका है. भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार के ऊपर भी तलवार लटक रही है.लापरवाही बरतने वाले दो थानेदारों समेत 7 पुलिसकर्मियों को उन्होंने निलंबित तो कर दिया है लेकिन पुलिस मुख्यालय उनके खिलाफ भी कारवाई की तैयारी में है. गौरतलब है कि एसपी ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें घटना की सूचना ही नहीं दी गई थी. लापरवाही के आरोप में वो बिहिया के थानेदार कुंवर गुप्ता और जीआरपी के थानेदार अशोक कुमार सिंह को निलंबित कर चुके हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल इतने बड़ी घटना की जबाबदेही से एसपी साहब कैसे बच सकते हैं?
मामला जैसे ही तूल पकड़ा एसपी भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे. वहीँ कैम्प कर दिया .विडियो फूटेज के आधार पर अभियुक्तों की पहचान के साथ उनकी गिरफ्तारी का काम शुरू कर दिया गया. अबतक डेढ़ दर्जन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिसमे एक आरजेडी का कार्यकर्त्ता नवल किशोर यादव भी शामिल है. आरजेडी नेता की गिरफ्तारी को लेकर भी राजनीति तेज हो गई है. लोग इस पुलिसिया कारवाई से नाराज हैं. उनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से जन आक्रोश भड़का.अब पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए निर्दोष लोगों की धड पकड़ कर रही है. लोगों के आक्रोश को ध्यान में रखते हुए आरा से लेकर बिहियां तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
एडीजी हेडक्वार्टर सिंघल भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उनका भी मानना है कि पुलिस से चूक हुई है. उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसवालों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कारवाई की जा रही है. भोजपुर के बिहिया मामले पर ADG एस के सिंघल ने कहा है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस मामले पर 15 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. एडीजी ने आगे कहा है कि मौत के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है.मॉब लिंचिंग का मामला नहीं है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में शामिल किसी को भी पुलिस छोड़ेगी नहीं.
Comments are closed.