सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनायें दी है. सीएम ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी दिये जाने के लिये तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है. यह त्योहार कुर्बानी के महत्व को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को मेल-जोल, आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि त्योहारों का आनंद आपसी भाईचारा एवं मेल-जोल के साथ मिलकर मनाने से बढ़ता है और त्योहार का सच्चा आनंद मिलता है.
22 अगस्त को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाने की तैयारी पूरे देश में जोर-शोर से चल रही है. बकरीद को लेकर बाज़ार पूरी तरह से सज गया है. बाज़ार में खरीददारों की भीड़ उमड़ी हुई है. पटना के बाज़ार की रौनक देखते ही बनती है. जगदेव पथ से लेकर पटना सिटी का बकरा बाजार गुलजार है. अपनी-अपनी हैसियत के हिसाब से लोग बकरा खरीदने पहुँच रहे हैं. यहां अलग-अलग नस्लों के अलग अलग किस्म के बकरे बाज़ार में उपलब्ध हैं. बाज़ार में इस बार जमुना परी, बाड़ा परी, तोता परी और लोकल नस्ल के बकरों की खूब मांग है. ये बकरे यूपी के बलिया, बनारस, इटावा और अलग अलग क्षेत्रों से आए हैं.इनकी खरीददारी के लिए खूब मोलभाव हो रहे हैं. बकरे की खरीद से ही लोगों की हैसियत का अंदाजा लगाया जा रहा है.
बता दें इस्लाम धर्म का खास त्यौहार ‘ईद-उल-जुहा’ दुनिया भर में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की प्रथा है, इसलिए इसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि बकरे की बलि देने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ईद-उल-अजहा यानी बकरीद खुशी, विशेष प्रार्थनाओं और अभिवादन करने का त्यौहार है.
Comments are closed.