सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय कुमार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर की गई टिप्पणी के मामले को तूल देने का मामला प्रोफ़ेसर के लिए भी गले की फांस बनता जा रहा है. अब प्रोफेसर संजय कुमार पर राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाते हुए एक किसान ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है. किसान की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रोफेसर संजय यादव के खिलाफ गैर जमानती धारा में मामला दर्ज कर लिया है.
मोतिहारी नगर थाना में किसान ने समाज में विद्वेष फैलाने की नीयत से राष्ट्रनायक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ प्रतिकूल टिपण्णी किये जाने का का आरोप लगाया है. नगर थाना में आवेदन देकर किसान रणजीत यादव ने कहा है कि जब पूरा देश शोक में डूबा था, उस समय महान नेता पर टिप्पणी कर प्रोफेसर संजय कुमार, लोगों की भावना को भड़काकर देश में अस्थिरता लाना चाहते थे.
किसान रणजीत यादव ने अपनी शिकायत में लिखा है है कि वाजपेयी जी सर्वमान नेता रहे हैं और हम उनके भक्त हैं. उनके खिलाफ फेसबुक पर ऐसी बातें लिखना देशद्रोह है. ऐसा करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इसी वजह से प्राथमिकी दर्ज कराई है ताकि आरोपी प्रोफेसर को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सके.पुलिस को दी गई शिकायत में किसान रणजीत यादव ने कहा है कि प्रोफेसर संजय यादव दिल्ली के जेएनयू में पढ़ाई के दौरान से ही देशद्रोही कार्य में लगे रहे है. जिसका प्रमाण उनके फेसबुक पर अंकित पोस्ट से उजागर होता है.
किसान की दी हुई प्राथमिकी के आधार पर मोतिहारी थाना पुलिस ने प्रोफेसर संजय यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505 (बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.जाहिर है जो प्रोफ़ेसर अपने पिटाई के मामले को तूल देने में लगे थे, अब खुद फंसते नजर आ रहे हैं.
Comments are closed.