सिटी पोस्ट लाइव : ज़िला मुख्यालय में रेलवे शु-शाइन वर्क्स की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आयोग के राष्ट्रीय सदस्य योगेन्द्र पासवान शिकरत किये और मज़दूरों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की बात कही।रेलवे शु-शाइन वर्क्स और अनुसूचित जाति के मज़दूरों की अनदेखी को लेकर बैठक किया गया था। साथ ही अनुसूचितजाति व जनजाति के महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार से कई तरह की मांग की गई। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मनरेगा जैसे योजनाओं का लाभ महिलाओं तक सरकार नहीं पहुँचा पा रही है।
लिहाज़ा इससे महिलाओं को मनरेगा के सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के तमाम जिलों में मरेगा के हालात सही नही चल रही है। इसके लीए हमने जिले के अधिकारियों को साफ कहा कि जो लोग भी मनरेगा के तहत बिचौलियों का काम कर रहे है उनकी पहचान कर फौरन करवाई की जाए। ताकि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस योजना का लाभ अनुसूचितजाति व जनजाति के लोगों को मिल सके।
गौरतलब है कि लगातार आयोग की तरफ से वैसे दबे हुए मजदूरों के खिलाफ आवाज़ उठाई जा रही है जो सरकार के योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। लिहाज़ा वैसे दबे हुए मज़दूरों को मुख्य धारा में लाने के लीए ही आयोग के सदस्य लगातार कार्य कर रहे है। इस अवसर पर अकोढ़ीगोला के प्रमुख संतोष पासवान, विरेन्द्र पासवान, अखिलेश सिंह,सहित शु-शाइन वर्क यूनियन के नेता राम इक़बाल राम भी मौजूद थे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.