City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने BPSC में मारी बाजी, बने डीएसपी

पत्नी पहले से है डीएसपी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सहरसा के नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने BPSC में मारी बाजी, बने डीएसपी

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत नीलाभ कृष्ण ने 56-59 वीं बीपीएससी में बाजी मारी है और बीपीएससी परीक्षा में 152 वां रैंक लाया है। यानि अब वे कहीं के डीएसपी बनेंगे। बताना लाजिमी है कि नीलाभ कृष्ण की पत्नी स्मिता सुमन भी डीएसपी हैं, जो संसती रेल में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। स्मिता 46 वीं बैच में बीपीएससी की परीक्षा पास की थीं। वाकई नीलाभ कृष्ण सहित उनके परिवार के लिए ये जश्न का मौका है। सिटी पोस्ट से खास बातचीत में श्री कृष्ण ने कहा कि वे आईएएस बनना चाहते थे लेकिन मेहनत और तकदीर ने जो दिया, वे उसी में खुश हैं।

वे जहाँ जिस पद पर तैनात किए जाएंगे, अपना काम ईमानदारी से और जनता हित में करेंगे। हमने दूरभाष पर नीलाभ कृष्ण की डीएसपी पत्नी से बात की। वे भी काफी खुश थीं। उन्होंने कहा था कि उनके पति में अकूत प्रतिभा है। वे बहुत कुछ कर सकते हैं। आगे अब वह दोनों अपने कर्तव्य से जनता के दिल में बड़ी जगह बनाने की कोशिश करेंगे ।सिटी पोस्ट लाइव नीलाभ कृष्ण और उनकी पत्नी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।बता दें बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुल 736 अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन किया गया है. संजीव कुमार सज्जन ने टॉप किया है. वे बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए हैं. दूसरे स्थान पर शाकंभरी चंदन हैं, जिन्‍होंने सब-रजिस्ट्रार फर्स्‍ट च्वाइस दी थी. तीसरे स्थान पर रहे अमित कुमार पुलिस सेवा के लिए चयनित हुए हैं. चौथे स्थान पर कुंदन कुमार और पांचवें पर राकेश कुमार सिंह चयनित हुए हैं. चार से 10 स्थान वाले अभ्यर्थियों का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है.

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.